इशिका ठाकुर, Karnal News: बसताड़ा टोल पर पकड़े गए चार आतंकवादी मामले को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम शुक्रवार को करनाल पहुंची थी। इस मामले की जांच एनआईए को दे दी है।
एनआईए करेगी केस की पूरी जांच
अब एनआईए ही इस मामले की पूरी जांच करेंगी। वहीं दूसरी और आतंकियों से बरामद फर्जी आरसी मामले की जांच करनाल की जिला पुलिस करेगी। बता दें पांच मई को बसताड़ा टोल प्लाजा पर करनाल पुलिस ने पंजाब निवासी चार आतंकी गुरप्रीत, अमनदीप, भूपिंदर व परमिंदर को विस्फोटक सामग्री व हथियार के साथ पकड़ा था। इस दौरान इन आतंकियों से दो कारों की फर्जी आरसी भी बरामद हुई थी।
एजेंसियां भी की आतंकियों से पूछताछ
इन आतंकियों को पुलिस रिमांड पर लेकर जिला पुलिस ने गहनता से पूछताछ कर ली है और इन आतंकियों के ठिकानों पर भी पुलिस लेकर गई थी। इससे अलग महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली, यूपी की पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां भी आतंकियों से पूछताछ कर चुकी है। फिलहाल मुख्य आतंकी गुरप्रीत और उसके भाई अमनदीप पंजाब की फिरोजपुर पुलिस के रिमांड पर हैं। वहीं अन्य दो आतंकी अभी जिला जेल में बंद है।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल