karnal news करनाल मंडल के नवनियुक्त आयुक्त राजीव रतन ने संभाला कार्यभार

0
263
करनाल:  हरियाणा में बीते दिनों ही आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था इसी कड़ी मे राजीव रत्न कों करनाल मंडल आयुक्त लगाया गया था जिसके चलते आज करनाल मंडल के नवनियुक्त आयुक्त राजीव रतन वर्ष 2008 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। मंडल आयुक्त के आगमन पर प्रशासन की ओर से नगराधीश शुभम व मंडल आयुक्त कार्यालय के ओएसडी आशीष देशवाल ने पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया।
बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए आदेशों के अनुसार करनाल में राजीव रतन को मंडल आयुक्त के तौर पर अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आईएएस अधिकारी राजीव रतन कई जिलों में उपायुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा हरियाणा सरकार में कई उच्च पदों पर कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में उच्चतर शिक्षा विभाग व तकनीकी शिक्षा विभाग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में महानिदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस मौके पर मंडल आयुक्त ने कहा कि आम जनता की शिकायतों का निवारण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी और कानून व्यवस्था को सुचारू रखा जाएगा तथा सरकार की विकासात्मक परियोजनाओं की समय-समय पर जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा की  जाएगी। इसके अलावा राजस्व विभाग से संबंधित मामलों का निपटारा संबंधित जिलों की कोर्टों में किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से जिला की वर्तमान परिस्थिति के बारे में जानकारी ली और कहा कि विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करवाया जाए। समाधान शिविरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करें। विशेषतौर से परिवार पहचान पत्र व प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों के समाधान करने में देरी न करें। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संशोधित मतदाता सूची को त्रुटि रहित तैयार करें और पात्र व्यक्तियों की नई वोट बनाई जाए तथा जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए।