न्यायालय में लंबित मुकदमों का निपटारा करने के लिए 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत

0
226
National Lok Adalat on August 13
National Lok Adalat on August 13

इशिका ठाकुर, Karnal News:
सीजेएम और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करनाल की सचिव जसबीर ने बताया कि लंबे समय से न्यायालय में लंबित अधिक से अधिक मुकदमों का निपटारा करने के लिए 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इस मौके पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों और बीमा कंपनियों की ओर से अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

लोक अदालत विवाद निपटाने का प्रभावशाली तरीका

जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने प्रतिनिधियों से कहा कि आने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के दावों के निपटारे के लिए अधिकतम मामलों की पहचान करें। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व लोक अदालतों की बैठकें नियमित रूप से हो रही हैं, ताकि उक्त लोक अदालतों की बैठकों में वे अपने मामलों को उठा सकें। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जसबीर ने कहा कि लोक अदालत विवादों के निपटारे के प्रभावशाली तरीकों में से एक है। लोक अदालतों में विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जाता है।

सभी को न्याय दिलाना ही इसका उद्देश्य

सभी के लिए न्याय तक पहुंचकर उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए एडीआर तंत्र को बढ़ावा देना काफी महत्वपूर्ण है। लोक अदालत को स्थायी और सतत प्रक्रिया बनाने के लिए सत्र न्यायालय, संभाग, करनाल में भी दैनिक लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई अपने मामले के निपटारे के लिए इच्छुक है, तो उन्हें जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण और उप-विभागीय कानूनी सेवा समिति से संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.