मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

0
346
Karnal News Motorbike Theft Accused Arrested
Karnal News Motorbike Theft Accused Arrested
प्रवीण वालिया, Karnal News: जिला पुलिस करनाल की वाहन चोरी निरोधक दस्ता टीम इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश की अध्यक्षता में टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक नाबालिग सहित कुल चार आरोपियों गुरजन्ट, ताहिर, गुरप्रीत व एक नाबालिग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है और गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल 17 मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं।

मोटरसाइकिल चोरी वारदातों को अंजाम 

टीम द्वारा 20.05.2022 को पहले आरोपी गुरजन्ट पुत्र शमशेर सिंह जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित रामनगर करनाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा जिला करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की कुल नौ वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया।
जिसमें आरोपी द्वारा माह अप्रैल व मई 2022 के दौरान थाना सदर करनाल के एरिया से दो वारदातें, थाना सिविल लाईन के एरिया से तीन वारदातें, थाना शहर व थाना सेक्टर-32/33 के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की दो-दो वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया।

सात मोटरसाइकिल बरामद 

आरोपी के कब्जे से कुल सात मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपनी एक प्रेमिका को मंहगे उपहार व रूपए देकर खुश करने के लिए रुपयों का इंजताम करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था। आरोपी ने बताया कि वह और मोटरसाइकिलों को चोरी करके इन्हें बेचने के लिए अपने घर ही सेल-परचेज का काम शुरू करने वाला था।
लेकिन करनाल पुलिस ने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और चोरीशुदा अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया जाएगा।

चोरीशुदा दो मोटरसाइकिलें बरामद

टीम द्वारा दूसरे आरोपी ताहिर पुत्र बलकिश वासी गंगोह उत्तर प्रदेश हाल मंगलपुर चौक करनाल को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित कुंजपुरा रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा थाना सेक्टर-32/33 के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपी के कब्जे से दोनों मामलों में चोरीशुदा दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
जांच में खुलासा हुआ की आरोपी एक आदतन अपराधी है और आरोपी के खिलाफ पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के चार मामले दर्ज हैं। आरोपी इन मामलों में फिलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

कई जगहों से की मोटरसाइकिल चोरी

टीम द्वारा तीसरे आरोपी गुरपीत पुत्र बलदेव जिला करनाल को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित नेवल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। इन वारदातों में थाना इन्द्री की दो वारदातें व थाना घरौंडा की एक वारदात शामिल है। आरोपी के कब्जे से तीनों मामलों की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पूछताछ में आरोपी द्वारा नशा पूर्ति के लिये मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने बारे इंकसाफ किया गया। आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

चार मोटरसाइकिलें बरामद

वंही टीम द्वारा एक नाबालिग को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित मंगलपुर करनाल से काबू किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा कुल चार वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जिसमें थाना घरौंडा के एरिया की दो वारदातें, थाना सेक्टर-32/33 व रामनगर के एरिया की एक-एक वारदात शामिल है। आरोपी के कब्जे से चारों मामलों की चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
इस प्रकार चारों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल चौदह मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। जांच में खुलासा हुआ कि काबू किया गया नाबालिक एक आदतन अपराधी है। पहले भी इसके खिलाफ महिला के कान की बाली स्नैचिंग करने का मामला दर्ज है। नाबालिग को आज किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करके बाल सुधार गृृह भेजा गया।

डुप्लीकेट चाबी से लॉक खोलकर मोटरसाइकिल चोरी 

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ज्यादातर स्प्लैण्डर मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे। आरोपी प्राय बिना पार्किंग के भीडभाड एरिया में खडे वाहन या बिना पार्किंग के ही एंकात जगह में खडी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे। जिसके बाद आरोपी वाहन की रैकी करते थे और मौका पाकर मोटरसाइकिल में पुरानी चाबी या डुप्लीकेट चाबी लगाकर लॉक खोलकर या फिर लॉक खुली मोटरसाइकिलों का प्लग निकालकर उन्हें डायरेक्ट करके मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देकर मौका से फरार हो जाते थे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल