- 45 वारदातों को अंजाम देने बारे हुआ खुलासा
प्रवीण वालिया, Karnal News:
जिला पुलिस करनाल की सीआईए टू की टीम द्वारा ट्यूबवेलों से मोटर, स्टार्टर व केबल तार चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
निरीक्षक मोहनलाल इंचार्ज सीआईए टू के नेतृत्व में टीम द्वारा 16 जून 2022 को रात के समय आरोपी नन्दलाल पुत्र शंकर वासी जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार करनाल, अजय पुत्र सुरेन्द्र साहनी वासी बुडेपुरा थाना वीरपुर जिला बेगुसराय बिहार हाल किराएदार करनाल को थाना कुंजपुरा के एरिया टापू से मोटर चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया था।
आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया
जिसके बाद आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपने दो अन्य साथियों व जिस कबाडी को चोरी का सामान बेचते थे, उसके नाम का खुलासा किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा आरेापी अमरेश साहनी पुत्र महाबीर साहनी वासी जिला बेगुसराय बिहार हाल करनाल, सुरेन्द्र साहनी पुत्र नारायण साहनी वासी जिला बेगुसराय बिहार हाल किराएदार करनाल व (कबाडी) सहजाद पुत्र सराजुद्दीन करनाल को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।
ट्यूबवेलों से मोटर व अन्य सामान चोरी की
आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और पिछले करीब सात महीने से ट्यूबवेलों से मोटर व अन्य सामान चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। सभी आरोपी बडे ही शातिर तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी पहले दिन के समय एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर थाना कुंजपुरा व मधुबन के एरिया में ट्यूबवेलों की रैकी करते थे और रात के समय दो से चार बजे के दौरान एक मोटरसाईकिल वाली रिक्शा लेकर रैकी वाली जगहों पर पंहुच जाते थे।
कबाडी को सस्ते दाम पर बेच देते थे
आरोपी चोरी करने के लिए अपने पास एक टूल किट भी रखते थे। टूल में मौजूद औजारों की मदद से आरोपी तीन से चार ट्यूबवेल की मोटर, स्टार्टर व केबल तारों को चोरी करके रिक्शा में लादकर अपने घर पर ले जाते थे। घर पर ले जाने के बाद आरोपी मोटर व स्टार्टर को खोलकर सभी हिस्सों को अलग-अलग कर लेते थे और दिन के समय कबाडी सहजाद को सस्ते दाम पर बेच देते थे। जिस रात को आरोपी रिक्शा की वजाय मोटरसाईकिल लेकर जाते थे तो उस रात आरोपी मोटर को मौके पर ही खोलकर तांबा तार निकालकर फरार हो जाते थे।
चोरी की 45 वारदातों को अंजाम
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने थाना कुंजपुरा व थाना मधुबन के एरिया से ट्यूबवेलों से मोटर, स्टार्टर व केबल तार चोरी की 45 वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी कोई भी काम धंधा नही करते हैं। आरोपी रात के समय चोरी करते हैं और दिन में चोरीशुदा सामान को कबाडी उपरोक्त को बेचने का काम करते हैं। आरोपियों ने बताया कि जल्दी ज्यादा पैसा कमाने व पैसों से नशा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
बरामद सामान की कीमत करीब एक लाख है
आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाईकिल, एक मोटरसाईकिल वाली रिक्शा, एक टूल/औजार किट, चोरीशुदा मोटरों की तारें व मोटरों का लोहा, चोरीशुदा स्टार्टर व बिजली की तारें बरामद की गई। बरामद सामान की कीमत करीब एक लाख आंकी गई है। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन