जिले में 241 टीमें कर रही है जांच, 113 घरों में मिल चुका है मच्छर का लारवा

0
343
Mosquito Larvae Found in Homes
Mosquito Larvae Found in Homes
इशिका ठाकुर, Karnal News:
मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं, इसके बावजूद जिले में अभी तक 113 घरों में मच्छर का लारवा मिल चुका है। इनमें से 90 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है ताकि दोबारा उस घर में मच्छर का लारवा न मिले।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के खून के नमूने लेकर उनकी भी जांच कर रही है। अभी तक विभाग की टीम ने 29717 घरों, दफ्तरों आदि में जाकर लारवा की जांच की है। इसके लिए 241 टीमें बनाई गई है। इन टीमों में एमपीएचएस, एमपीएचडब्ल्यू, एएनएम व आशा वर्कर शामिल हैं।

शहर में पांच टीमें कर रही जांच

Mosquito Larvae Found in Homes
Mosquito Larvae Found in Homes

शहर के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच टीमें बनाई गई हैं, जो घर-घर जाकर कूलर, टंकी, गमले, घड़े चेक कर रही हैं। व लोगों को मलेरिया से बचाव के संबंध में जानकारी दे रही है ताकि मलेरिया को फैलने से रोका जा सके।

ये अपना उपाए

Mosquito Larvae Found in Homes
Mosquito Larvae Found in Homes

छतों पर बेकार पड़े खाली बर्तनों, टायरों, ट्यूबों, डिब्बों, गमलों व अन्य पानी के स्रोतों इत्यादि में से पानी निकलवा दें व उल्टा करके रखे। पानी जमा न हो पाएं व खाली पड़े टायरों में सुराख कर दें। घरों के आस-पास पानी खड़ा न होने दें। किसी कारणवश पानी की निकासी न हो तो उसमे थोड़ा मिट्टी का तेल, काला तेल, डीजल इत्यादि डाल दें, ताकि मच्छर का लारवा पनपने न पाएं। बुखार होने पर केवल पैरासिटामोल का प्रयोग करें तथा तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर खून की जांच कराएं तथा मलेरिया होने पर 14 दिनों की दवाई खाएं।

घर घर जाकर लोगों को जागरूक

Mosquito Larvae Found in Homes
Mosquito Larvae Found in Homes

इस माह को स्वास्थ्य विभाग मलेरिया रोधी माह के रूप में मना रहा है। इसके जिले जिले में 241 टीमें बनाई गई है जो घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं और लारवे की भी जांच कर रही है। अभी तक करीब 90 लोगों को नोटिस दिया जा चुका है जिनके घरों में लारवा मिला था। लोगों से अपील है कि वह अपने आस पास पानी एकत्रित न होने दें।