भारत सरकार का जल शक्ति मिशन घटते भू-जल स्तर को बचाने व जल संरक्षण की दिशा में हो रहा कारगर साबित। घटते भू-जल स्तर को बचाने व जल संरक्षण के दृष्टिगत भारत सरकार की ओर से शुरू किया गया जल शक्ति मिशन, कारगर साबित हो रहा है।
‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ योजना
कम लागत में अधिक मुनाफा
अधिक पैदावार के लिए समय-समय पर परामर्श
कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर उन्हें परामर्श दिया जाता है ताकि फसल की पैदावार अधिक हो। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा भी किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने किसान भाईयों से अपील की है कि धान की सीधी बिजाई को अपनाएं, इसमें कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे डीएसआर विधि को अपनाने से पूरी तरह से संतुष्ट हैं तथा अन्य किसानों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत