मोहम्मद रफी नाइट में कलाकारों ने पुराने गीत गाकर बांधा समां

0
327
Mohammed Rafi Knight
Mohammed Rafi Knight
  • तुझसा नहीं कोई फॅनकार आया, मोहम्मद रफी तू याद आया

प्रवीण वालिया, Karnal News: नवचेतना मंच, एनडीआरआई स्टाफ क्लब, एन्टीकरप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आर्ट एंड कल्चर मामले विभाग हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित 22वी रफी नाईट का आयोजन करनाल ही नहीं देश की जानी मानी संस्था वॉइस ऑफ इंडिया (द म्यूजिक पीपल द्वारा) स्थानीय एनडीआरआई ऑडिटोरियम में किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में मौजूद

कार्यक्रम का शुभारंभ एनडी आरआई के निदेशक की धर्मपत्नी वीना चौहान, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ जगदीश दुरेजा, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरिंदर सिंह, नव चेतना मंच के मुख्य समन्वयक एसपी चौहान, शैमरॉक की वाईस चेयर पर्सन सीमा चौहान, वॉइस ऑफ इंडिया के निदेशक डॉ कृष्ण अरोड़ा, ट्रस्टी एव कोर ग्रुप सदस्य गोमा अरोड़ा, करुणा अरोड़ा, अशोक महेंद्रू, विनय कोहली, डॉ राजन हांडा, चंद्र मेहता, अनरुद्ध कालरा, अशोक, राकेश सचदेवा, नरेंद्र कुमार अरोड़ा  की उपस्तिथि में किया गया इस अवसर पर एंटी करप्शन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा, लिबर्टी के चेयरमैन हरीश गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल प्रबंधक जोगिंदर सिंह मौजूद रहे।

रफी नाइट का शुभारंभ को गीत सुनाकर सजाया

रफी नाइट का शुभारंभ फिरकी वाली गीत सुनाकर संजीव रोहिला ने किया, यूं ही तुम मुझ से बात करती हो गीत गौरव और नेत्र सर्जन डॉ शालिनी मेहता ने प्रस्तुत किया। ना आदमी का कोई भरोसा को अपनी आवाज दे आरपी सिंह ने सजाया जबकि आजकल तेरे  मेरे प्यार के चर्चे का मंचन अशोक महेंद्रू और पुष्पा कालरा ने किया। नगर के जाने माने चिकित्सक डॉक्टर अभय सूद ने  ना जा कहीं अब ना जा गीत गाया।

गीत गाकर बांधा समां 

इसके बाद चल प्रेम नगर जाएगा गीत को केशव और बानी ने अपनी आवाज़ देकर समा बांध दिया। पूछे जो कोई मुझसे बहार कैसी होती है गीत को हरियाणा सरकार के पूर्व अतिरिक्त सचिव रोशन लाल ने अपने अनोखे अंदाज़ में गाया। ढल गया दिन ढल गई रात गीत संजीव रोहिला और तमन्ना ने गुनगुनाया जबकि इक ना इक दिन ये कहानी बनेगी को यूसुफ ने अपनी आवाज़ दी। मनिंदर और दिलशाद ने सौ साल पहले गीत गाया वहीं आदमी मुसाफिऱ है यह गीत नव चेतना मंच के संयोजक एसपी चौहान ने मनिंदर के साथ गॉकर समा बांध दिया। दिन सारा गुज़ारा … रेखा और  अमृत ने गाकर दर्शकों की तालियां बटोरी। इस अवसर पर बॉलीवुड कलाकार असरानी और अनिल धवन ने करनाल वासियों का अपनी अदाओं से मन मोह लिया। संगीत के किसी भी आयोजन में संगीत संयोजन करने वाले कलाकारों का मुख्य योगदान होता है।

करनाल के लिये गर्व का विषय

करनाल के लिये गर्व का विषय है कि संगीतकार महेंद्र सागर के नेतृत्व में आशीष शर्मा, राजेश, यमन, रॉकी, विराज, अमन तथा दक्ष ने वाद्य यंत्रों पर अपनी अहम भूमिका निभाई और बॉलीवुड के स्तर का संगीत संयोजन किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को रफ़ी अवार्ड से नवाज़ा गया। अवार्ड सेरमिनी में अनिल धवन, असरानी, पुलिस महानिदेशक आरसी मिश्रा, वीणा चौहान, सीमा चौहान, एस पी चौहान, डॉ गुरिंदर सिंह, जगदीश दुरेजा, हरीश गुप्ता, जोगिंदर सिंह, शशिपाल मेहता कृष्ण अरोड़ा, डॉ एमएल मदन, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला शामिल थे।

इस अवसर पर मौजूद  

सभी का धन्यवाद डॉ. कृष्ण अरोड़ा ने किया। मंच संचालन चंडीगढ़ से पधारी अमृत कौर और आकाशवाणी उद्घोषक तथा वॉइस ऑफ इंडिया के महा सचिव महेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ नरेश एवं सरिता आत्रेय, डॉ. एसके शर्मा अंजू शर्मा, टोरेंटो से पधारी शैली, रंजना अग्रवाल, दिल्ली से परिवार सहित पधारे विपिन बिहारी, गुडग़ांव से मयंक और दीप्ति व पाइट स्कूल की प्रिंसिपल वैशाली अरोड़ा, योगेश कनक शर्मा ,पंकज भारती, रमेश हांडा, ओम प्रकाश वर्मा, कनिष्क गुप्ता,रजनीश चोपड़ा, ओम प्रकाश सुखीजा, पासी जी, संतोष बक्शी, डॉक्टर हंस राज, डॉक्टर दीपक, चंडीगढ़ से कश्मीरी लाल, कुरुक्षेत्र से तरुण, एन डी आर आई स्टाफ क्लब के भास्कर, संजीव, बलवान, और स्टाफ क्लब के परिवार तथा नगर के अन्य गण्यमान्य अतिथि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
  • TAGS
  • No tags found for this post.