- तुझसा नहीं कोई फॅनकार आया, मोहम्मद रफी तू याद आया
प्रवीण वालिया, Karnal News: नवचेतना मंच, एनडीआरआई स्टाफ क्लब, एन्टीकरप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आर्ट एंड कल्चर मामले विभाग हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित 22वी रफी नाईट का आयोजन करनाल ही नहीं देश की जानी मानी संस्था वॉइस ऑफ इंडिया (द म्यूजिक पीपल द्वारा) स्थानीय एनडीआरआई ऑडिटोरियम में किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मौजूद
कार्यक्रम का शुभारंभ एनडी आरआई के निदेशक की धर्मपत्नी वीना चौहान, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ जगदीश दुरेजा, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरिंदर सिंह, नव चेतना मंच के मुख्य समन्वयक एसपी चौहान, शैमरॉक की वाईस चेयर पर्सन सीमा चौहान, वॉइस ऑफ इंडिया के निदेशक डॉ कृष्ण अरोड़ा, ट्रस्टी एव कोर ग्रुप सदस्य गोमा अरोड़ा, करुणा अरोड़ा, अशोक महेंद्रू, विनय कोहली, डॉ राजन हांडा, चंद्र मेहता, अनरुद्ध कालरा, अशोक, राकेश सचदेवा, नरेंद्र कुमार अरोड़ा की उपस्तिथि में किया गया इस अवसर पर एंटी करप्शन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा, लिबर्टी के चेयरमैन हरीश गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल प्रबंधक जोगिंदर सिंह मौजूद रहे।
रफी नाइट का शुभारंभ को गीत सुनाकर सजाया
रफी नाइट का शुभारंभ फिरकी वाली गीत सुनाकर संजीव रोहिला ने किया, यूं ही तुम मुझ से बात करती हो गीत गौरव और नेत्र सर्जन डॉ शालिनी मेहता ने प्रस्तुत किया। ना आदमी का कोई भरोसा को अपनी आवाज दे आरपी सिंह ने सजाया जबकि आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे का मंचन अशोक महेंद्रू और पुष्पा कालरा ने किया। नगर के जाने माने चिकित्सक डॉक्टर अभय सूद ने ना जा कहीं अब ना जा गीत गाया।
गीत गाकर बांधा समां
करनाल के लिये गर्व का विषय
इस अवसर पर मौजूद
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत