इशिका ठाकुर, Karnal News:
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस विद्यार्थियों ने मंगलवार देररात 11 बजे मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना दे दिया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विद्यार्थियों का कहना है कि बाहर से आए युवक युवतियो के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इसके लिए उन्होंने कई बार मेडिकल प्रशासन को शिकायत की है, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
विद्यार्थी बोले- हम सबकी सुरक्षा हो सुनिश्चित
इस कारण उन्होंने धरना देना पड़ा एमबीबीएस विद्यार्थियों की मांग है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। ओपीडी ब्लॉक को छोड़कर हॉस्टल की तरफ जाने वाले रास्तों पर बाहर से आए व्यक्तियों की जांच की जाए। विद्यार्थियों का कहना है कि वह 2 घंटे से धरने पर बैठे हैं, लेकिन मेडिकल पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी व्यक्ति ने आश्वासन देने नहीं आया इससे उनमें गहरा रोष है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी संदीप का कहना है कि इस मामले में उन्हें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। यदि विद्यार्थी कोई शिकायत देते हैं तो इससे आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं