मेयर ने लिया गोल्डन लायन कैंटीन में निर्माण कार्यों का जायजा

0
414
Mayor took stock of Construction Works in Golden Lion Canteen
Mayor took stock of Construction Works in Golden Lion Canteen

इशिका ठाकुर, Karnal News:
गोल्डन लायन कैंटीन में सैनिकों, पूर्व सैनिकों, अर्द्ध सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों की आधारभूत सुविधाओं के लिए कैंटीन में निर्माण कार्य कराय जा रहा है। इसके तहत कैंटीन परिसर में टाइल लगाने, शेड का निर्माण और बैठने की उचित और पर्याप्त व्यवस्था के प्रबंध किए हैं।

पांच लाख की सहायता राशि जारी

Mayor took stock of Construction Works in Golden Lion Canteen
Mayor took stock of Construction Works in Golden Lion Canteen

इसके साथ-साथ गोल्डन लायन कैंटीन के मैनेजर लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन सिंह की ओर से निगम मेयर रेणु बाला के समक्ष कैंटीन परिसर में लगभग 5 लाख के अनुमानित खर्च के साथ शौचालय के निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। इसे अमलीजामा पहनाते हुए नगर निगम की ओर से 5 लाख की अनुदान राशि जारी कर दी है।

इसके चलते आज निर्माण कार्यों का जायजा लेने तथा सेना अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात करने के लिए करनाल नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता गोल्डन लायन कैंटीन कार्यालय में पहुंची और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। बातचीत के दौरान कैंटीन के मैनेजर लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन सिंह ने नियर के समक्ष सैनिक सदन बनाने का प्रस्ताव रखा गया। सरकार द्वारा सभी सैनिक कैंटीन में सैनिक सदन बनाने का प्रावधान किया जा चुका है।

एक ही छत के नीचे मिलेंगी सुविधाएं

Mayor took stock of Construction Works in Golden Lion Canteen
Mayor took stock of Construction Works in Golden Lion Canteen

सैनिक सदन के निर्माण से एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं, सोल्जर बोर्ड, सैनिकों के परिवारों कि रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो सकेगी। गोल्डन लायन कैंटीन के मैनेजर लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन सिंह ने बताया कि नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता के समक्ष सैनिक सदन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है जिस पर रेणु बाला गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वह सैनिकों की समस्याओं उनकी जरूरतों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगी।

रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि सैनिक देश की शान बान और आन होते हैं देश का हर व्यक्ति सैनिकों का आभारी रहता है। उन्होंने कहा कि लगातार सरकार की भी कोशिश रहती है कि सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तथा उनके व उनके परिवारों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना न पड़े इसके लिए भी सरकार का निरंतर प्रयास रहता है।

ये लोग रहे मौजूद

Mayor took stock of Construction Works in Golden Lion Canteen
Mayor took stock of Construction Works in Golden Lion Canteen

इस अवसर पर मुख्य रूप से कैंटीन के मैनेजर लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन सिंह के साथ रणधीर सिंह कर्नल ,रवि कर्नल ,बी पी एच मान ,सीडीआर सतवीर सिंह मान तथा ग्रुप कैप्टन गुरमीत सिंह ओआईसी ईसीएचएस के अधिकारी तथा सभी रिटायर्ड सैनिक अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच

  • TAGS
  • No tags found for this post.