मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है : मेयर रेनू बाला गुप्ता

0
365
Mayor Renu Bala Gupta
Mayor Renu Bala Gupta

प्रवीण वालिया/इशिका ठाकुर, Karnal News : नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है, मानवता की सेवा करने के तरीके अनेक हो सकते है, लेकिन उदेश्य सबका एक होता है। नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय नूर महल होटल में अरोड़ा आई एवं लेसिक लेजर सेंटर सेक्टर-7 की तरफ से आयोजित विजन ऑन व्हील (मोबाईल आई यूनिट) को हरी झंडी देने उपरांत कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम में पहुंचने पर अरोड़ा आई एवं लेसिक लेजर सेंटर के निदेशक डॉ. संजीव अरोड़ा व उनकी धर्मपत्नी डॉ. अदिति अरोड़ा ने बुके देकर स्वागत किया। अरोड़ा आई एवं लेसिक लेजर सेंटर के संचालकों को बधाई देते हुए मेयर ने कहा कि आमजन को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देना बहुत बड़ा कार्य है, जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनके लिए स्वास्थ्य शिविर लगाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आंखों की निशुल्क जांच करने से लोगों के स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा

मेयर रेणू बाला गुप्ता ने कहा कि भागदौड़ के इस समय में लोग अपने कार्यों तक ही सीमित होकर रह गए है, ऐसे समय में अरोड़ा आई एवं लेसिक लेजर सेंटर के संचालकों ने गांव-गांव में जाकर लोगों की सेवा करने का जो संकल्प लिया है, वह एक सराहनीय और अनुकरणीय कार्य है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा। लोगों की आंखों का चैकअप उनके द्वार पर ही संभव हो पाएगा। इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। इस कार्य से समाज की अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी,जब दूसरी संस्थाएं भी आगे आएंगी तो निश्चित ही समाज के जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलेगा।

अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने का लिया संकल्प

करनाल नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी ने अरोड़ा आई एवं लेसिक लेजर सेंटर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प लेकर काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अगर निजी संस्थाएं भी समाज के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए आगे आएंगी तो निश्चित ही प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा। जब प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा तो वह देश और प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान दे सकेगा। इससे देश प्रगति की राह पर ओर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपनों को भी उड़ान मिलेगी।

विजन ऑन व्हील की, की जा रही है शुरूआत

इस अवसर पर अरोड़ा आई एवं लेसिक लेजर सेंटर के निदेशक डॉ. संजीव अरोड़ा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आम लोगों की आंखों की नि:शुल्क जांच हो सके, इसको देखते हुए सामाजिक सेवा के उद्देश्य से अरोड़ा आई एवं लेसिक लेजर सेंटर सेक्टर-7 की तरफ से विजन ऑन व्हील (मोबाईल आई यूनिट) की शुरूआत की जा रही है। यह मोबाइल आई यूनिट गांव-गांव जाकर लोगों की नि:शुल्क आई जांच करेगी, इस यूनिट में डॉक्टरर्स की टीम होगी और आंखों की जांच के मुख्य यंत्र भी होंगे। उन्होंने कहा कि इस यूनिट में कम्प्यूटर द्वारा आंखों की जांच, स्लिट लैम्प इवोल्यूशन, आंखों के प्रेशर की जांच, आंखों के पर्दे की जांच आदि मुख्य जांच की जाएगी।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

कार्यक्रम को सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ,आईएमए करनाल के प्रधान डॉ. संजय खन्ना, नगर निगम के पार्षद मुकेश अरोड़ा, स्वामी पे्रम मूर्ति जी महाराज ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अरोड़ा आई एवं लेसिक लेजर सेंटर की को-फांउडर डॉ. अदिति अरोड़ा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा अस्पताल की एडमिन जसविन्द्र कौर ने अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ. संजीव अरोड़ा ने पीपीटी के माध्यम से विजन ऑन व्हील (मोबाईल आई यूनिट) की विस्तार से जानकारी दी और आयोजकों की तरफ से आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करनाल के जाने माने डॉक्टरर्स उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट