प्रवीण वालिया, Karnal News:
सिख पंथ के पांचवे गुरु धर्म रक्षक साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी दिवस बाबा सुक्खा सिंह जी कार सेवा वालों की सरपरस्ती में गुरुद्वारा डेरा कार सेवा, कलंदरी गेट, करनाल मे 3 जून दिन शुक्रवार को सुबह पांच बजे से दोपहर 2:30 बजे तक एवं शाम 6:30 से रात 10:00 बजे तक मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
होगा गुरु की महिमा का बखान
गुरु प्रकाश पर्व प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा गुरुद्वारा प्रवन्धक कमेटी के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल पहुंच रहे रहे है। इस अवसर पर रागी, ढाडी एवं प्रचारक जत्थो में भाई भूपिंदर सिंह (हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब) कीर्तनी जत्था भाई लाल सिंह जी पटियाला वाले ढाडी जत्या भाई गुरदेव सिंह जी पौणा, प्रचारक भाई गुरसागर प्रीत सिंह जी, भाई अमृतपाल सिंह जी (हैड ग्रंथी) गुरुद्वारा मंजी साहिब , करनाल कीर्तनी जत्या भाई गुलाब सिंह जी, करनाल नित्तनेम (भाई मंजूर सिंह जी एवं भाई गुरप्रीत सिंह जी) पाठ रहरासि साहिब (भाई मंजूर सिंह जी) गुरु की महिमा का बखान करेंगे।
विद्यार्थी भी करेंगे पाठ
इस अवसर पर गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी पाठ करेंगे। स्टेज सेक्टरी की सेवा भाई दर्शन सिंह जी करेंगे इस अवसर पर दीवान सजाया जायेगा । इस दिन मीठे पानी की छबील लगाई जायगी। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर बरता जाएगा।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े