Karnal News भंडारे के लिये 10 सेवादारों के पांचवें जत्थे को मंडल ने किया रवाना।

0
232
karnal-news-mandal-sent-the-fifth-batch-of-10-sevadars-for-bhandara

तरावड़ी: ओम शिव शंकर सेवा मंडल की ओर से श्री अमरनाथ का जम्मू कश्मीर में 28 वां विशाल भंडारे के लिए आज मंडल कार्यालय से 10 सेवादारों के पांचवे जत्थे को मंडल पदाधिकारियों ने रवाना किया। बता दे कि 29 जून अमरनाथ जी की यात्रा शुरू हो चुकी है। यह सेवादारों जत्था भंडारा समापन होने तक वहां रहकर श्रद्धालुओं की सेवा करेंगा। संरक्षक सुभाष गर्ग व प्रधान दु्रर्गेश मित्तल ने बताया पत्रकारों को बताया कि संस्था हर वर्ष श्री अमरनाथ में नगर वासियों के सहयोग से जम्मू कश्मीर बालटाल के रास्ते बराड़ी मार्ग पर विशाल भंडारे का आयोजन करती है। इस भंडारे में मंडल की ओर से यात्रियों के लिए रात को ठहरने के लिए शैड, कंबल, दवाईयां व भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाती है। पांचवें जत्थे में मदन लाल अरोड़ा, कमल रावल, गोल्डी, अशोक कुमार, रामकुमार, सेवादार शामिल थे। इस जत्थे को मंडल प्रधान दु्रगेश मित्तल ने सिरोपा व शुभकामनाएं देकर यात्रा के लिए रवाना किया। इस मौके पर दुर्गेश मित्तल, उपाध्यक्ष गौरव बंसल, प्यारा लाल, दुर्गेश मित्तल, बनवारीलाल काठपाल, मदन अरोड़ा, राजकुमार खुराना, मदन कक्कड़, नरेंद्र काठपाल, चीनू मित्तल, दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार के इलावा सभी मेंबर मौजूद थे।