Karnal News ओवरलोडेड ई-रिक्शा व ऑटो के चालान करें:पिलानी

0
227
Make challan for overloaded e-rickshaw and auto
करनाल: सड़क पर चलने के दौरान किसी भी प्रकार की घटना ना हो इसके चलते जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा समिति के तहत लगातार इस पर काम कर रहा है ताकि सड़क हादसों को काम किया जा सके । जिला सडक़ सुरक्षा समिति की एक बैठक आज यहां जिला सचिवायल में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें  पिलानी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के चालान किये जायें। बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। पुलिस सीसी टीवी कैमरों की मदद से भी ई-रिक्शा व ऑटो पर निगरानी रखे।
 अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिये एसडीएम के साथ मिलकर बैठक करें। समिति के एक सदस्य ने रात को नमस्ते चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशुओं के आने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इसके कारण हादसे का अंदेशा रहता है। इस पर एडीसी ने एनएच अधिकारियों को उचित कदम उठाने के लिये कहा। उन्होंने शहर के मुख्य चौराहों व सडक़ों पर लगे खराब सीसी टीवी कैमरों को भी जल्द ठीक कराने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस विभाग द्वारा अप्रैल-जून तक किये गये चालान की जानकारी दी गई। बताया गया कि अप्रैल में सडक़ नियमों का उल्लंघन करने वालों से 17 लाख 44 हजार 400, मई में 7 लाख 35 हजार 100 और जून 2024 में 7 लाख 60 हजार 600 रुपये की राशि वसूल की गई। इसी प्रकार अप्रैल में आरटीए द्वारा ओवरलोड वाहनों के 257 चालान कर 92 लाख 71 हजार 500, मई में 189 चालान कर 90 लाख 77 हजार 500 और जून में 202 चालान काटकर 96 लाख 76 हजार 500 रुपये की राशि वसूली गई। बिना हैलमेट के अप्रैल में 2766, मई में 16 और अप्रैल में 69 चालान किये गये। आईडीटीआर (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च) में मई में 155 और जून में 154 लोगों ने ट्रेनिंग के लिये पंजीकरण कराया जिसमें से क्रमश: 162 और 134 ने ट्रेनिंग पूरी की। आरटीए कार्यालय द्वारा मई में 159 और जून में 63 हैवी ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये गये तथा क्रमश: 32 और 31 लाईसेंस का नवीकरण किया गया।

हादसों में मौत

 बैठक में बताया गया कि जून 2022 में 69, 2023 में 83 और 2024 में 59 दुर्घटनायें हुईं। इनमें क्रमश: 34, 18 और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुये जबकि जून 2022, 23 और 24 में क्रमश: 40, 24 और 18 लोगों की मौत हुई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी डिवीजन नंबर एक के कार्यकारी अभियंता को रंबा गांव में मां वैष्णो देवी मंदिर के पास तीव्र मोड़ पर साईन बोर्ड लगवाने, उचाना पीएनबी से धोलगढ़ रोड पर खुले सीवरेज को ढंकने, मोहिदीनपुर से चूड़ीपुर रोड पर गड्ढे भरवाने तथा तरावड़ी बूथ(एनएच-44) के किनारे सूखे पेड़ व घरौंडा की अशोका कॉलोनी में रोड के बीच लगे सफेदे के पेड़ हटवाने के निर्देश जिला वन अधिकारी को दिये। इसके अलावा पीडी एनएच-709 ए विभाग के अधिकारियों को ताऊ देवी लाल चौके से मेरठ रोड पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र को दर्शाने वाले साइन बोर्ड, बलड़ी बाईपास शराब ठेके के पास ट्रेफिक लाईट लगाने तथा टूटी व खुली सीवर लाईन को ठीक करने के निर्देश दिये। पिछली बैठक में डीएसपी ट्रेफिक  द्वारा एनएच-709 ए पर जुंडला में गति अवरोधक बनाने की मांग पर  एनएच अधिकारी ने बताया कि एनएच से जुड़ी सडक़ पर इसे बनवा दिया जायेगा। बैठक में पिछली बैठक के लंबित ऐजंडों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
 बैठक में असंध के एसडीएम वीरेंद्र ढुल, घरौंडा के राजेश सोनी, रोडवेज  महाप्रबंधक कुलदीप, आरटीए अधिकारी विजय देशवाल, समिति सदस्य प्रमोद गुप्ता, संदीप लाठर सहित करीब एक दर्जन विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।