करनाल: करनाल के डीएवी पीजी कॉलेज में सोमवार को हवन-पूजन एवं मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से नए सत्र का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने सभी स्टाफ सदस्यों के साथ हवन यज्ञ में आहुति डालकर कॉलेज की समृद्धि, उन्नति और विद्यार्थियों की खुशहाली एवं उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
प्राचार्य रामपाल सैनी ने कहा कि आज विद्यार्थियों में संस्कार का अभाव है। जो अभिभावकों और बच्चों में कम्युनिकेशन गैप का कारण बनता जा रहा है। इसलिए विद्यार्थियों में तनाव बढ़ रहा है और उससे युवा नशा, बुरी संगति की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में संस्कार निर्माण की प्रक्रिया को बढ़ावा देना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है ,ताकि युवाओं को सामाजिक बुराइयों से बचाकर उनकी भुमिका को समाज निर्माण में ज्यादा महत्वपूर्ण बनाया जा सके। उन्होंने नए सत्र में कॉलेज के लिए निर्धारित उद्देश्यों, उपलब्धियों को हासिल करने पर भी चर्चा की ताकि कॉलेज को बुलंदियों पर पहुंचाया जा सके। इसके लिए उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों से पुर्ण सहयोग की अपिल भी की। प्राचार्य ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्प होकर ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए क्योंकि समाज को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी बुद्धिजीवी वर्ग की है। हवन-पूजन के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।