मीनाक्षी अस्पताल पर फायरिंग करने वाले दो मुख्य शार्प शूटर जींद में मुठभेड़ के दौरान करनाल पुलिस ने किए काबू
आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक कट्टा व पांच जिंदा रौंद किए गए बरामद
प्रवीण वालिया, Karnal News:
8 जुलाई 2022 को दिन के समय मीनाक्षी अस्पताल असंध पर फायरिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए करनाल पुलिस की सीआईए टू इंचार्ज निरीक्षक मोहनलाल के नेतृत्व में दो टीमें गोलीबारी करने वाले मुख्य आरोपियों की धरपकड़ हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही थी।
मीनाक्षी अस्पताल में गोलियां बरसाई
इस संबंध में कल 16 जुलाई को निरीक्षक मोहनलाल के नेतृत्व में कार्यरत टीमों को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि जिन लड़कों ने मीनाक्षी अस्पताल के बाहर व अंदर गोलियां बरसाई थी वह दोनों लड़के जींद में गांव निर्जन से पिंडारा जाने वाली सड़क के बीच आकर रुकेंगे जिनके पास अवैध हथियार हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए टीम के रात के करीब बारह बजे उक्त स्थान पर आरोपियों को काबू करने की प्रक्रिया को अंजाम देने दौरान आरोपियों द्वारा फायरिंग किए जाने पर टीम ने भी चेतावनी देते हुए हवाई फायरिंग की।
अवैध हथियार बरामद
इसके बाद आत्म रक्षार्थ की गई फायरिंग में एक आरोपी को पैर में व दूसरे के हाथ पर गोली लगी। जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने काबू कर लिया और आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक मैगजीन व पांच जिंदा कारतूस बरामद की गई। जिसके बाद आरोपियों को तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल जींद में दाखिल कराया गया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियारों से पुलिस पार्टी को मारने की नियत से सीधे फायर करने, सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहंचाने व सरकारी काम में बाधा डालने के अपराध में थाना सिविल लाइन जींद में मुकदमा नंबर 201 दिनांक 17 जुलाई 2022 धारा 186, 353, 307, 34 आईपीसी व 25/54/59 आर्म्स एक्ट और 3 पी.डी.पी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों से जांच में खुलासा
दोनों आरोपियों की पहचान मोहित पुत्र चंद्र सहाय वासी सुखवाबाद थाना जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल पुरानी आबादी वार्ड नंबर 16 गांधी बस्ती गंगानगर राजस्थान व शोभित पुत्र रविंदर वासी फरकाबाद हाल रामपुर थाना हाथरस जिला उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई। आरोपियों से पूछताछ व विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ही आरोपी शार्प शूटर हैं। दलेर कोटिया नाम के व्यक्ति ने इन्हें मीनाक्षी हॉस्पिटल असंध में फायरिंग के लिए भेजा था। आरोपी मोहित श्री गंगानगर जिले में पेट्रोल पम्प संचालक की हत्या सहित कई मामलों में वांछित था। जिस पर जिला पुलिस की तरफ से ईनाम भी घोषित किया हुआ था। आरोपियों के उपचार उपरांत आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। दौराने रिमांड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और गोलीबारी की घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
रेडिंग पार्टियों में योगदान रहा
दोनों रेडिंग पार्टियों में से एक रैडिंग पार्टी में स्वंय निरीक्षक मोहनलाल, एसआई दलवीर, एएसआई रामनिवास, एएसआई कर्मवीर, हेड कांस्टेबल महावीर, हेड कांस्टेबल देवीदयाल और एएसआई रणजोत सिंह शामिल थे। दूसरी टीम में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र, एसआई प्रदीप मुख्य सिपाही नरेश, सिपाही शिवकुमार, एएसआई बलविंदर सिंह शामिल थे। इन सभी पुलिस कर्मचारियों का इन आरोपियों को काबू करने में सराहनीय योगदान रहा है ।
चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस मामले में 12 जुलाई 2022 को चार आरोपियों हरमन सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी वार्ड नंबर 6 सफीदों जिला जींद, ओमवीर पुत्र जसमेर सिंह वासी गांव सालवन जिला करनाल, दलवीर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह वासी वार्ड नंबर 8 सफीदों जिला जींद व बलजिंदर सिंह पुत्र सिंदर सिंह वासी गांव जलमाना जिला करनाल को गिरफ्तार किया गया था। इसमें आरोपी बलजिंदर को गोलीबारी में शामिल होने व अन्य तीनों आरोपियों को षड्यंत्र में शामिल होने और आरोपियों को शरण देने पर गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर
इसके अलावा 14 जुलाई 2022 को दो और आरोपियों सोनू शर्मा पुत्र सतीश कुमार वासी विधाना जिला जींद व महिपाल मीणा पुत्र रामचरण मीणा वासी गांव नसबारा जिला भरतपुर राजस्थान को मुख्य आरोपियों की मदद करने, षड्यंत्र में शामिल रहने व सोशल मीडिया पर दलेर कोटिया के नाम से धमकी भरे मैसेज वायरल करने पर गिरफ्तार किया गया था। जोकि सभी आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।