तरावड़ी: संसार मे सबसे बड़ा पुण्य परमात्मा की निस्वार्थ सेवा करना है व सबसे बड़ा धर्म मानव धर्म की रक्षा करना है उक्त विचार हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट प्रोफेसर राजेश वैध ने गाँव धींगताना मे महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य मे मंदिर प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुंचे श्रदालुओ को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। राजेश वैध ने कहा कि शिव के कल्याण मे जो व्यक्ति अपना चित लगा लेता है व निस्वार्थ रूप से प्रतिदिन परमात्मा की सेवा मे लगा रहता है वह व्यक्ति सीधा बैकुण्ठ धाम को जाता है। इससे पूर्व मंदिर प्रवंधक कमेटी ने राजेश वैध को माता सीता का एक चित्र भेंट कर व फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान ईशम सिंह,दारा सिंह,ऋषिपाल, एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा, पूजा रानी पार्षद,बलबीर सिंह आतिश,,दलजीत सिंह,नाथी राम, टोनी गिल, सतपाल, जगदीश चंद्र, बलराज, सत्यनारायण, जोगिंदर नम्बरदार समेत आस पास गाँव के हजारों ग्रामीण कार्यक्रम मे शामिल हुए।