Karnal News : पहली बार खरखौदा में खिला कमल

0
134
Lotus bloomed for the first time in Kharkhoda

(Karnal News) खरखौदा। भाजपा प्रत्याशी पवन खरखौदा ने 58084 वोट प्राप्त कर कांग्रेस प्रत्याशी जयवीर वाल्मीकि को 5635 वोटों से पराजित किया। कांग्रेस प्रत्याशी जयवीर वाल्मीकि को 52449, इनेला प्रत्याशी प्रीतम खोखर को 1593, आप प्रत्याशी मंजीत फरमाणा को 397, जजपा प्रत्याशी रमेश खटक को 207, युग तुलसी पार्टी प्रत्याशी डॉ प्रवीण को 188, निर्दलीय प्रत्याशी मा. गजे सिंह एडवोकेट को 154, सत्यनारायण को 149, राष्ट्र निर्माण पार्टी प्रत्याशी अमर सिंह को 81, पिपल्स पार्टी आफ इंडिया प्रत्याशी राधे श्याम को 78 मत प्राप्त हुए। वहीं नोटा को मतदाताओं ने 336 दिए ।

खरखौदा शहर के लोगो एक तरफा पवन खरखौदा के पक्ष में लोगों ने अपना वोट डालकर जीत में बदलने का काम किया है

खरखौदा से कांग्रेस के विधायक जयवीर वाल्मीकि लगातार तीन बार विधायक रह चुके थे। जबकि दो बार पवन खरखौदा उनका लगातार टक्कर दे रहे थे। तीसरी बार पवन खरखौदा ने जयवीर वाल्मीकि फोटो कर देते हुए जीत दर्ज की। पवन खरखौदा ने शहर व हलके के 25 गांव से जीत दर्ज की जबकि जयवीर वाल्मीकि हलके के 28 गांव से लीड लें में कामयाब रहे। खरखौदा शहर के लोगो एक तरफा पवन खरखौदा के पक्ष में लोगों ने अपना वोट डालकर जीत में बदलने का काम किया है। इसके बाद उनकी जीत की लीड नही टूट पाई।

यदि जातीय समीकरण देखे जाए तो जाट समुदाय के मतदाताओं ने पवन खरखौदा वोट देकर जीतने का काम किया है। क्योंकि खरखौदा विधानसभा क्षेत्र जाटलैंड एरिया है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है। इस बार क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मतो का प्रयोग करके पहली बार कमल खिलाने का काम किया है। पवन खरखौदा की जीत पर हलके के प्रत्येक गांव से पहुंचे लोगों ने पवन खरखौदा को फूल माला पहन कर आशीर्वाद दिया। जीत की खुशी में लोगो ने ढोल नगाड़े के बीच डांस करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई। 8 केकेडी 3 फोटो। जीत की खुशी में पवन खरखौदा को अपने कंधे पर उठाए कार्यकर्ता।फोटो। पवन खरखौदा को जीत का प्रमाण पत्र देते एसडीएम श्वेता सुहाग