देश को आगे भी भाजपा की जरूरत : सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा

0
409
Lord Parshuram Jayanti Celebrations
Lord Parshuram Jayanti Celebrations
प्रवीण वालिया, Karnal News: रोहतक के सांसद डॉ.अरविन्द शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम जी का अनुसरण करते हुए त्याग, तपस्या और भाईचारे के साथ रहने में विश्वास रखता है। यह समाज सदैव 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने में और 36 बिरादरी का साथ देने में तत्पर रहता है। वे रविवार को सेक्टर-8 स्थित सारस्वत ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम की अध्यक्षता करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर विधायक हरविन्द्र कल्याण, करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता, पार्षद मुकेश अरोड़ा, जेजेपी नेता बृज शर्मा व एनडीआरआई के पूर्व निदेशक मोती लाल मदन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान परशुराम जी को नमन कर व दीप प्रज्वलन करते हुए की गई।

कल्याण के लिए योजनाएं लागू

सांसद अरविन्द शर्मा ने कहा कि इस देश को भाजपा की जरूरत है। भाजपा ने देश में सबका साथ-सबका विकास की नीति पर कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की है और देश वासियों से किए हुए सभी वायदे पूरे किये है, जिनमें कश्मीर से धारा-370 को हटाना, राम मंदिर निर्माण, 3 तालाक को समाप्त करना इत्यादि शामिल है और आगे भी सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने जैसे अहम फैसले लेने वाली है। उन्होंने इस मौके पर सांसद संजय भाटिया और विधायक हरविन्द्र कल्याण से सारस्वत ब्राह्मण सभा के भवन में लिफ्ट लगवाने हेतु अनुदान देने के लिए भी कहा।

सदैव सत्य के मार्ग पर आगे बढ़े

इस मौके पर सांसद संजय भाटिया ने भगवान परशुराम जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में आगे बढऩे के लिए जरूरी है कि भगवान परशुराम जी के आदर्शो का अनुसरण करें और सदैव सत्य के मार्ग पर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा गुरूओं, संतों व महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य को बेहतर बनाए, इसके लिए ऐसे सभी गुरूओं, संतों व महापुरूषों की जयंती को राज्य स्तर पर समारोह आयोजित करते हुए मना रही है।
उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि भाजपा को सत्ता में लाने के लिए ब्राह्मण समाज का विशेष योगदान है। पार्टी भी ब्राह्मण समाज की सभी मांगों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि पहरावर में गौड़ संस्था की जमीन थी, है और रहेगी। गौड़ संस्था भविष्य में इस जमीन पर निर्माण के लिए जैसी भी योजना बनाएगी, सरकार उसे पूरा करवाने के लिए सदैव सहयोग करेगी।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे हरविन्द्र कल्याण ने भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान, महापुरूष व संत किसी एक समाज के नहीं होते। उनका संदेश सम्पूर्ण मानव जाति के लिए होता है। हमें महापुरूषों के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज को जोडऩे के लिए कार्य करना चाहिए। ऐसा तभी संभव है, जब हम इनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भी सर्वसमाज के लिए कार्य कर रही है और भगवान परशुराम जी के दिखाए हुए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए सभी के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है।
इस मौके उपस्थित रहे
इस मौके पर सारस्वत ब्राह्मण सभा के प्रधान व सेवा निवृत डीएसपी सुभाष शर्मा व सभा के अन्य पदाधिकारियों ने आए हुए सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों ने सांसद संजय भाटिया का 10 लाख रूपये की ग्रांट भेजने पर धन्यवाद भी किया। कार्यक्रम में सारस्वत ब्राह्मण सभा के उप प्रधान कर्ण शर्मा, महासचिव कुंदन लाल शर्मा, रामकुमार शर्मा, रमन महंत, सतपाल शर्मा, ज्ञानभूषण, सुरजीत लखनपाल सहित विशेष आमंत्रित सदस्य डीएचबीवीएन के निदेशक प्रवेश शर्मा, सरपरस्त गुरचरण लखनपाल, चांदमूर्ति शर्मा सहित भारी संख्या में सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
  • TAGS
  • No tags found for this post.