- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बोले सांसद कार्तिकेय शर्मा
- हमें विश्वास है देश विरोधी लोगों को आंख में आंख डालकर मुंह तोड़ जवाब देगी सरकार – कार्तिकेय शर्मा
- देश विरोधियों को जवाब देने में सरकार पूरी तरह सक्षम – कार्तिकेय शर्मा
(Karnal News) करनाल। 27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के निमंत्रण को लेकर गुरुवार को सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पानीपत , करनाल , कैथल और कुरुक्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचे जहां स्थानीय निवासियों , ब्राह्मण संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सांसद कार्तिकेय शर्मा का स्वागत किया गया , सांसद कार्तिकेय शर्मा पहले पानीपत के भगवान परशुराम धर्मशाला पहुंचे इसके बाद करनाल , कैथल और कुरुक्षेत्र के ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की।
देश के खिलाफ काम करने वाली ताकतों ने जो यह और अमानवीय घटना करने का काम किया है
करनाल कार्यक्रम में पहुंचने से पहले सांसद कार्तिकेय शर्मा कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के करनाल स्थित आवास पहुंचे जहां शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की , इस दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि देश के खिलाफ काम करने वाली ताकतों ने जो यह और अमानवीय घटना करने का काम किया है।
इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है मैं प्रधानमंत्री से भी अपील करता हूं ऐसे लोगों को कैसा जवाब दिया जाए सरकार भली भांति जानती है मुझे हमारे देश के प्रधानमंत्री पर पूरा विश्वास है प्रधानमंत्री की क्षमता और उनकी सोच पर विश्वास है कि देश की सुरक्षा व्यवस्था हमारे देश के खिलाफ आंख उठाने वाले उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था ना आंख झुका कर बात करेंगे ना आंख उठाकर बात करेंगे हम आंख में आंख मिलाकर बात करेंगे अब समय आ गया है आंख में आंख डालकर बात करने का मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है सरकार आंख में आंख डालकर बात करेगी जो लोग इस बर्बरता के पीछे हैं उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम सरकार जरूर करेगी मुझे उम्मीद नहीं पूर्ण से भरोसा है कि सरकार जवाब देगी ,
भगवान परशुराम किसी एक समाज या वर्ग के नहीं बल्कि सभी समाज के भगवान है,यह कार्यक्रम 36 बिरादरी का है सभी समाज का है
वही विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा ने 27 अप्रैल के भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का निमंत्रण देते हुए कहा कि 27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम किसी एक समाज या वर्ग के नहीं बल्कि सभी समाज के भगवान है। यह कार्यक्रम 36 बिरादरी का है सभी समाज का है। प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के मुद्दे सरकार के सामने उठाए जाएंगे। चाहे सामाजिक संगठन के मुद्दे हो, युवा वर्ग के। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि में राजनीति में इसलिए आया हूं ताकि आप लोगों की आवाज उठा सकू, वंचित लोगो को उनका अधिकार मिल सके और समाज की मांग सही पटल पर रखी जाए और मंजूर हो सके
ऐसा हमने करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में भी किया जहां हमने सरकार के सामने समाज की जो 13 मांगे रखी उनमें 11 मांगे सरकार ने तुरंत पूरा भी किया क्योंकि अगर संयोजित और व्यवस्थित होकर आवाज रखें तो जरूर पूरी होती है ,सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने सदैव हर वर्ग की आवाज उठाई है और उन्हें पूरा भी कराया है। इनमें ईपीबीज, आर्थिक आधार पर आरक्षण, गौड़ ब्राह्मण संस्था के मुद्दे से लेकर हमेशा आगे आकर लोगों के हकों की लड़ाई लडी है।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मेरे घर के और दिल के दरवाजे सदैव आप सभी के लिए खुले हैं कभी भी कोई भी मुद्दा हो तो लोग निसंकोच अपनी बात रख सकते हैं
उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा के कदम चिन्हों पर चलकर ही तमाम मसलों का समाधान कराया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने यह साबित करके दिखाया है कि आपको कुछ करने के लिए किसी पद की नहीं बल्कि संगठित होने की जरूरत है। क्योंकि जब उन्होंने ईपीबीजी जैसे मुद्दे उठाए और उन्हें पूरा कराया तो तब कोई पद नहीं था हौसला और जज्बा था। इसलिए किसी पद की नहीं संगठित होने की जरूरत है।
ऐसे में संगठित होकर 27 अप्रैल को एक साथ भगवान परशुराम जन्मोत्सव में एकत्रित होंगे। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मेरे घर के और दिल के दरवाजे सदैव आप सभी के लिए खुले हैं कभी भी कोई भी मुद्दा हो तो लोग निसंकोच अपनी बात रख सकते हैं। सांसद कार्तिकेय शर्मा 27 अप्रैल को पंचकूला में होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर 21 तारीख से 25 तारीख तक हरियाणा के विभिन्न जिलों में जाकर स्थानीय लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं।
सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनावो में ब्राह्मण समाज को सबसे ज्यादा टिकट देने का काम किया और ब्राह्मण समाज ने भी सबसे ज्यादा विधायक जीता कर चंडीगढ़ भेजने का काम किया , वहीं कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण सब समाज की जो धर्मशालाएं हैं उन धर्मशालाओं में उन युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर की व्यवस्था की जाए जो सक्षम नहीं है। जो जरूरतमंद है उनके लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाए ऐसे बच्चे जो आईएएस , आईपीएस , एचसीएस या किसी भी शिक्षा या नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए स्किल सेंटर या ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाने चाहिए कार्तिक शर्मा ने कहा कि ऐसे कोचिंग सेंटर के लिए जिस भी तरह के की व्यवस्थाओं की आवश्यकता होगी उसके लिए मैं साथ खड़ा हूं उसे पूरा किया जाएगा , सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज हमारा देश ज्ञान , विज्ञान और संस्कृति में आगे बढ़ रहा है इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम बाहुल्य देश में भी स्कूलों में रामायण पढ़ाई जाती है ।