प्रवीण वालिया, Karnal News:
मेयर रेणुबाला और नगर निगम कमिश्नर नरेश नरवाल ने मंगलवार को पर्यावरण और हरियाली को बढ़ावा देने के मकसद से शहर के सेक्टर-7 स्थित ट्रैफिक पार्क के साथ लगते पब्लिक पार्क में पौधे लगाकर एक सराहनीय शुरुआत की।
इन पाषर्दों ने किया पौधरोपण
सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी और डिप्टी मेयर नवीन कुमार ने भी एक-एक पौधा लगाया। इस अवसर पर मौजूद वार्ड-9 के पार्षद मुकेश अरोड़ा सहित, वार्ड-4 के पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र नौतना, वार्ड-7 के पार्षद प्रतिनिधि नितिन कालड़ा, वार्ड-8 की पार्षद मेघा भंडारी, वार्ड-10 के पार्षद वीर विक्रम कुमार व वार्ड-15 के पार्षद युद्धवीर सैनी, नगर निगम के मुख्य अभियंता महीपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता श्याम सिंह, कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा और नरेश त्यागी ने भी पौधे लगाए। सेक्टर-7 के स्थानीय निवासियों ने भी पार्क में पौधे रोपित किए।
नेशनल हाईवे से जुड़े पार्कों में लगेंगे पौधे
नेशनल हाईवे के साथ लगते पार्क को पौधों से भरने के लिए नगर निगम 120 ऐसे पौधे लगाएगा, जो फल, छाया और सुंदरता देंगे। इसके लिए जामुन, गुलमोहर, अमलताश और अशोका के पौधों का चयन किया गया है। पार्क को ओर अधिक आकर्षक बनाने के लिए हैज के करीब 600 पौधे भी लगाए जाएंगे।
सभी पौधों की देखरेख का जिम्मा नगर निगम के पास रहेगा और एक साल बाद कितने पौधे जीवित रहे, इसके लिए वर्षभर सभी पौधों की समय पर सिंचाई, गुडाई जैसा रख-रखाव भी किया जाएगा। पौधारोपण कार्यक्रम के समय मेयर रेनू बाला गुप्ता ने नागरिकों के नाम संदेश में कहा कि पौधे लगाना एक सरकारी कार्यक्रम तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। बल्कि भौतिकवादी युग में जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है, इसे देखते अधिक से अधिक पौधे लगाना एक जरूरत हो गई है।
पौधे लगाने का यही अनुकूल समय
उन्होंने कहा कि मानसून सीजन पौधारोपण के लिए सबसे अनुकूल समय समझा जाता है, सभी नागरिकों को भी एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, चाहे घर में लगाएं, घर के आस-पास या फिर पौधरोपण की मुहिम में भाग लेकर, अपने हाथ से पौधा लगाकर पुण्य के भागी बनें। उन्होंने कहा कि जमीन में पौधा लगा देना ही काफी नहीं है, उसकी देखभाल भी जरूरी है। बच्चे, किशौर और बढ़े, सभी लगाए गए पौधों को पालतू समझकर उनकी देखभाल करें तो अच्छा है। हरियाणा सरकार और इसके मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी पौधारोपण को खास महत्व दे रहे हैं। उन्होंने कई कार्यक्रम चलाकर स्कूली बच्चों को भी इससे जोड़ा है। उन्होंने पार्क में पौधारोपण करने वाले सभी नागरिकों को साधुवाद दिया।
शहर की अलग अलग साइट पर लगेंगे पौधे
नगर निगम आयुक्त नरेश नरवाल ने अपने संदेश में कहा कि चालू सीजन में नगर निगम शहर की अलग-अलग साइट पर पौधारोपण करेगा। पौधों का क्या महत्व है, इसके लिए उन्होंने धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख की बात कही। उन्होंने बताया कि महाभारत के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने कुरूक्षेत्र के ज्योतिसर में एक वट वृक्ष के नीचे मोह ग्रस्त अर्जुन को गीता का संदेश दिया था। इसी प्रकार महात्मा बुद्ध को भी एक वृक्ष के नीचे ही आत्म ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। वृक्षों से जुड़े इस तरह के कई धार्मिक और ऐतिहासिक किस्से हैं।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत