Karnal News हरियाणा सरकार1नवम्बर से पहले करवाये हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव: झींडा

0
126
करनाल: हरियाणा सिख प्रबंधन कमेटी के चुनाव का मामला पिछले काफी समय से चला आ रहा है। सरकार के द्वारा कुछ महीने पहले बोला गया था कि जल्द ही हरियाणा में चुनाव करवाए जाएंगे लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा इसका कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।  शुक्रवार को करनाल के डेरा कर सेवा में शिरोमणि पंथक अकाली दल हरियाणा की पत्रकारवार्ता  में प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि आने वाली एक सितंबर को करनाल के गुरुद्वारा माता साहिब देवा गुरूद्वारा नानकसर बाईपास में बड़ी कॉन्फ्रेंस रखी गई है । जिसमें प्रदेश भर से संगत पहुंचेगी और उसमें बड़े  मामलों पर चर्चा करके बड़ा फैसला लिया जाएगा जिसमें सबसे बड़ा फैसला यह होगा कि सरकार 1 नवंबर से पहले हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव कराए अगर चुनाव नहीं करेगी तो हम चंडीगढ़ की और भी कूच कर सकते हैं उनका कहना था कोई भी सरकार आए चाहे कांग्रेस या और सरकार आए उससे हमारी यही मांग रहेगी ।
वहीं उन्होंने मौजूदा हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी की जो 41 मेमोरी कमेटी बनाई है, उस पर भी उन्होंने ऑब्जेक्शन खड़े किए उनका कहना था कि यह एक पार्टी को अपना समर्थन दे रही है जबकि यह एक धार्मिक संस्था है इसका काम कुछ और है लेकिन यह गुरु घर के बजट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और इस कमेटी में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका चरित्र भी सही नहीं।
उन्होंने बोलते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इसके ऊपर संज्ञान ले वरना वह सब इकट्ठे होकर एक मीटिंग करके आगामी कदम के लिए कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं।