जबरदस्ती झंडा बेचने वाले राशन डिपो होल्डर का लाईसेंस रद्द: उपायुक्त अनीश यादव

0
397
Deputy Commissioner Anish Yadav
Deputy Commissioner Anish Yadav
इशिका ठाकुर, Karnal News:
तिरंगे झंडे की बिक्री को लेकर राशन कार्ड धारकों को गुमराह करने वाले एक डिपो होल्डर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसका लाईसेंस निलंबित कर दिया गया है।

झंडा लेंगे तो राशन मिलेगा

उपायुक्त अनीश यादव ने इस संबंध में बताया कि निसिंग खंड के गांव दादुपुर के साथ अटैच चिड़ाव-हेमदा का एक डिपो होल्डर राशन कार्ड धारकों को यह कहकर झंडे की बिक्री कर रहा था कि 20 रुपये में झंडा लेंगे तो राशन मिलेगा, अन्यथा नहीं। जैसे ही यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो लोगों को गुमराह करने वाले डिपो होल्डर के खिलाफ तुरंत कार्यवाही अमल में लाते हुए उसका लाईसेंस निलंबित कर दिया है।

प्रशासन की ओर से 88400 झंडे उपलब्ध करवाए गए 

 उपायुक्त ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह की बातों से गुमराह करता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। उचित मूल्य की दुकानें और अन्य बिक्री केन्द्रों से कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से महज 20 रुपये की कीमत पर झंडा खरीद सकता है। जनता की सहूलियत के लिए डिपो होल्डरों को, प्रशासन की ओर से 88400 झंडे उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने आम जनता से यह भी अपील की है कि इस तरह की बातों से कोई भी व्यक्ति गुमराह न हो और जिसकी इच्छा हो वह झंडा खरीद सकता है।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच

  • TAGS
  • No tags found for this post.