प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए
कंप्यूटर लैब अटेंडेंट मिनी सचिवालय से पैदल मार्च निकालकर सीएम आवास पर पहुंचे थे। यहां पुलिस ने हाउस से 100 मीटर पीछे बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया। इस पर प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह और डीएसपी मुकेश कुमार ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन उन्होंने ज्ञापन देने से मना कर दिया। वह सीएम मनोहर लाल से मुलाकात को लेकर अड़े रहे और लगातार नारेबाजी करते रहे।
कोई आश्वासन न मिला
कुछ देर बाद फिर प्रशासन के अधिकारी उनसे बातचीत करने पहुंचे, लेकिन कोई आश्वासन न मिला। जिस पर वह गुस्सा गए और फिर बैरिकेड तोड़ने की तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे।
लैब अटेंडेंट अपनी मांगों को लेकर जुटे
कंप्यूटर लैब अटेंडेंट के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र प्योंत ने कहा कि आज प्रदेश भर के लैब अटेंडेंट करनाल में अपनी मांगों को लेकर जुटे थे। प्रशासन द्वारा उन्हें लिखित में आश्वन दिया है कि आने वाले दो दिनों में वह सीएम से मिलने का समय आपकों देगें। जब तक उनकी सीएम से मीटिंग नहीं होती तकतक जिला सचिवालय के बाहर धरना जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : आप ने दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की शुरुआत की
ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान