प्रदेश में वजूद बढ़ाने की शुरुआत कुरुक्षेत्र से: आप

0
339
Karnal News Kurukshetra is the Beginning of Increasing Existence in the State: AAP
Karnal News Kurukshetra is the Beginning of Increasing Existence in the State: AAP

इशिका ठाकुर, Karnal News:
दिल्ली के बाद पंजाब में बहुमत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में भी अपना आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में मिली बड़ी जीत के बाद अब हरियाणा में अपना वजूद बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और इसकी शुरुआत महाभारत की धरती कुरुक्षेत्र से की जाएगी।

29 मई को कुरुक्षेत्र में है जनसभा

Karnal News Kurukshetra is the Beginning of Increasing Existence in the State: AAP
Karnal News Kurukshetra is the Beginning of Increasing Existence in the State: AAP

करनाल के एक निजी बैंक्वेट हॉल में आम आदमी पार्टी के हरियाणा उत्तरी जोन अध्यक्ष बालकिशन कौशिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आगामी 29 मई को कुरुक्षेत्र की धरती से हरियाणा में आम आदमी पार्टी द्वारा अब बदलेगी हरियाणा के रूप में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।

इस रैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा में राजनीति का शंखनाद किया जाएगा इस रैली को मुख्य रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल तथा लोकसभा सांसद सुशील गुप्ता तथा पंजाब के कई बड़े आम आदमी पार्टी के नेता रैली में शिरकत करने कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे।

आप सही मायनों में आम आदमी की पार्टी

Karnal News Kurukshetra is the Beginning of Increasing Existence in the State: AAP
Karnal News Kurukshetra is the Beginning of Increasing Existence in the State: AAP

कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी सही मायनों में आम आदमी की पार्टी है और इस बात को दिल्ली तथा पंजाब में पार्टी ने सिद्ध करके दिखाया है। एक सवाल के जवाब में बात करते हुए कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को एक मॉडल के रूप में तैयार किया है दिल्ली में जो सुविधाएं लोगों को दी जा रहे हैं उन सभी को दूसरे राज्यों की सरकारों को भी स्वीकार करना पड़ेगा।

ये लोग रहे मौजूद

आम आदमी पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता सुनील बिंदल, हरजीत सिंह लाडी, संजीव मेहरा, महेंद्र पाल राठी, ऋषभ सरदाना, राजसुखन, ममता रानी, राजीव गौन्दर, लाभ सिंह आर्य, भगत राम, रेखा गुर्जर, भगत राम ,नरेंद्र सुखन तथा कंवरपाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल