नशे के खिलाफ करनाल पुलिस सख्त, एसपी बोले- ड्रग्स को नहीं पसारने देंगे पांव

0
435
Karnal Police Strict Against Drugs
Karnal Police Strict Against Drugs

इशिका ठाकुर, Karnal News:
प्रदेश में नशे का धंधा पैर पसार रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्ती से निर्देश दिए गए हैं।

नशे के खिलाफ प्रयास जारी

नशे के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए करनाल पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं पुलिस प्रशासन की ओर से नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस इंटेलिजेंस सेल को भी एक्टिवेट किया गया है, जिससे कि इस संबंध में पुलिस के पास ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध हो सके। इस संबंध में करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के कारोबार को पुलिस बड़ी गंभीरता से ले रही है और नशे से जूड़े कारोबारियों पर भी सख्ती बरती जा रही है।

इस साल 169 मामले दर्ज, 196 गिरफ्तार

करनाल जिला पुलिस ने इस साल जून तक एनडीपीसी एक्ट के तहत 169 मामले दर्ज किए जिनमें 196 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने जिले के उन 10 गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया है जो नशे से ज्यादा प्रभावित हैं इसके साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने नशे के कारोबार के तहत पकड़े गए दो आरोपियों की एनडीपीसी एक्ट के तहत 5 करोड़ 8 लाख रुपए की प्रॉपर्टी कंसंट्रेशन के लिए फ्रिज की थी जिसके आदेश नई दिल्ली कांपिटेनट अथॉरिटी को भेज दिए थे जिसे अथॉरिटी ने भी कंफर्म कर दिया है।

इसके अलावा दो अन्य आरोपियों की भी लगभग 5 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को फ्रीज करने के लिए भी प्रक्रिया चल रही है दोनों आरोपियों के विरुद्ध दो थानों के अंतर्गत एनडीपीसी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए थे।

युवाओं से नशे से दूर रहने की एसपी की अपील

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी युवा नशा तथा नशे के कारोबार करने से दूर रहें और यदि इस संबंध में किसी भी व्यक्ति के पास कोई जानकारी होती है तो वह पुलिस के साथ साझा करें पुलिस को दी गई कोई भी जानकारी पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी। कुल मिलाकर करनाल पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती बरती जा रही है कि समाज को नशे से दूर रखा जा सके।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.