डीएसपी नायब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो वाहन चोरों की सुचना प्राप्त हुई। सुचना मिलते ही उन्होंनें दो अलग-अलग टीमों का गठन किया। डीएसपी नायब सिंह ने कहा कि गुप्त सुचना के आधार पर हमारी एंटी ऑटो थेफट टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपीयों को गिरफतार किया गया व आरोपी गुरप्रीत के कब्जे से चोरीशुदा एक एक्टीवा व दो मोटरसाइकिल और आरोपी सन्नी के कब्जे से एक ट्रैक्टर व 03 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। आरोपियों द्वारा इनमें से ट्रैक्टर थाना घरौंडा क्षेत्र से व दो वाहन थाना मुनक क्षेत्र से, दो वाहन थाना सिविल लाईन क्षेत्र से, दो वाहन थाना सै0- 32/33 क्षेत्र से और एक वाहन थाना सदर क्षेत्र से चोरी किया गया था। उन्होंनें कहा कि इन सभी वाहनों के संबंध में पहले से ही संबंधीत थानों में शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर मामला दर्ज है।
नायब सिंह ने कहा कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी सन्नी के खिलाफ पहले भी घरों में चोरी के दो मामले दर्ज हैं, जिनमें वह गिरफतार होकर जेल भी जा चुका है। पुछताछ के दौरान आरोपी गुरप्रीत उर्फ गौरू द्वारा इन वारदातों से अलग एक ओर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया गया, जिसके संबंध में भी उससे बरामदगी की जाएगी। उन्होंनें कहा कि शनिवार को दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर जेल भेजा जाएगा व बाद में आरोपी गुरप्रीत को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उक्त वारदात के संबंध में शामिल जांच किया जाएगा।