Karnal News अति पिछड़ा वर्ग की पार्टी में हो ज्यादा से ज्यादा भागीदारी: प्रवीन कश्यप

0
103

इंद्री: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव का माहौल गरमा गया है. विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे हर कोई अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गया। कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश संयोजक व पानीपत जिला प्रभारी प्रवीन कश्यप दयालपुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की अति पिछड़ा वर्ग की टिकटों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से हरियाणा में विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी की मांग की है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अति पिछड़ा वर्ग में कुम्हार, जांगड़ा, कश्यप, कंबोज, लोहार, नाई और जटिया शामिल हैं. जिनकी कुल आबादी 30 ,35 प्रतिशत है. हमारी हर चुनाव में अच्छी भागीदारी रही है. इसीलिे हम आने वाले विधानसभा चुनाव में 16 विधानसभा सीटों की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से हरियाणा में अपनी भागीदारी की मांग रहे हैं. दूसरे राजनीतिक पार्टी दलों से भी हमारी अपील है कि अति पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं को टिकट दें.

प्रवीन कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले हमारे वर्ग के लिए काफी कुछ किया है. हमें पिछले चुनाव में हरियाणा में 6 सीट दी गई थी जिसके परिणाम भी अच्छे रहे हैं. अति पिछड़ा वर्ग से जो भी नेता पार्टी में काम कर रहा है, हम चाहते हैं कि उसको पार्टी टिकट दे ताकि हरियाणा की राजनीति में हमारी भागीदारी हो सके. हरियाणा के विकास में भी हम अपनी भागीदारी निभा सकें. हरियाणा में हमारा वर्ग 30 ,35 प्रतिशत है. इतनी बड़ी भागीदारी होने के बावजूद हमें उतने टिकट नहीं मिलते, जितने मिलने चाहिए.