इशिका ठाकुर, Karnal News:
करनाल नवनिर्मित ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रिबन काटकर किया उद्घाटन। करनाल में कल से रात्रि प्रवास के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल की जनता को 134 करोड़ रुपये की 12 बड़ी सौगात दी। इनमें से एक लगभग 34 करोड़ रुपए की लागत से नेशनल हाईवे पर बने ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रिबन काटकर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संस्थान के परिसर में पौधारोपण भी किया। संस्थान के परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल गोंदर, परिवहन विभाग सेक्रेट्री नवदीप विर्क, होंडा कंपनी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सजग रहकर ड्राइविंग
इस मौके पर हौंडा कंपनी के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हरा भरा हरियाणा मुहिम को सार्थक बनाने के उद्देश्य से पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुटकुलों के माध्यम से बताया कि ड्राइविंग करना कोई आसान काम नहीं है। बल्कि ड्राइवर को ड्राइविंग करते वक्त अपने हाथ-पैर, आंख- कान और दिमाग को पूरी तरह जागृत रखते हुए सजग रहकर ड्राइविंग करनी पड़ती है।
हरियाणा में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ
ऐसे में ड्राइवर द्वारा दुर्घटना हो जाना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ काफी ऊंचा है। इसमें सड़कों का घुमावदार होना सड़कों पर गड्ढे आदि होना भी बड़ा कारण है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल में शुरू किया गया ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान से पहले हरियाणा के 3 जिलों में इस प्रकार के ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान पहले से ही चलाए जा रहे हैं। इस प्रकार के आधुनिक ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान बनाए जाने से ड्राइविंग का स्तर काफी बेहतर होगा और सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी कमी आएगी। मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल का यह ड्राइविंग संस्थान हौंडा कंपनी के सहयोग से बनाया गया है, जिसमें कंपनी ने 34 करोड रुपए की राशि खर्च की है।
ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान प्रदेश में चौथा संस्थान
ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के निर्माण के लिए सरकार द्वारा 9.25 एकड़ जमीन दी गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल में बनाया गया ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान प्रदेश में चौथा संस्थान है। इसके साथ ही सरकार द्वारा अन्य 8 जिलों में भी इस प्रकार के ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान बनाए जाने की योजना बनाई गई है।
मुख्यमंत्री ने कॉमनवेल्थ खिलाड़ियों को पदक जीतने पर दी बधाई, आगे और पदक जीतेंगे, कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा, महंगाई पहले के मुकाबले घटी। हरियाणा सरकार सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से हरियाणा सरकार के सहयोग से होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करनाल में चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान का निर्माण किया गया है।
चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान
उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चालक पूरी तरह से ट्रेंड होंगे जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त करनाल का यह पहला चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान होगा। संस्थान बनने से करनाल सहित पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, पानीपत तथा सोनीपत के चालकों के लिए प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध होगी।
वाहनों की ड्राइविग के प्रशिक्षण व टैस्ट
इस संस्थान में दुपहिया, चौपहिया लाइट व हैवी वाहनों की ड्राइविग के प्रशिक्षण व टैस्ट लिए जाएंगे। इसके बाद प्रदेश में प्रशिक्षित युवाओं की कमी नहीं रहेगी।
खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री ने बधाई
कॉमनवेल्थ खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि एक बार फिर हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेलों में अपना कमाल दिखाया है। अभी खेल चल रहे हैं और उम्मीद है अभी और पदक आएंगे।
महंगाई के मुद्दे पर जवाबी हमला
कांग्रेस द्वारा महंगाई के मुद्दे पर किए गए प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस भूल गई है कि जितनी लूट इस प्रदेश और देश में जब महंगाई आसमान छूती थी उनको आज भी वह दिन याद आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीने से लगातार महंगाई घट रही है। पिछले महीने 7.9 प्रतिशत थी वह इस महीने 7.1 प्रतिशत कम हो गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का ही परिणाम है कि जिन आवश्यक वस्तुओं पर सब्सिडी की आवश्यकता थी वह दी जा रही है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत