Karnal News : लिंगानुपात सुधार के लिए करनाल प्रदेश में तृतीय

0
225
Karnal News : लिंगानुपात सुधार के लिए करनाल प्रदेश में तृतीय
Karnal News : लिंगानुपात सुधार के लिए करनाल प्रदेश में तृतीय

Karnal News : इशिका ठाकुर। करनाल। हरियाणा में हरियाणा सरकार (haryana government) लगातार प्रयास कर रही है कि हरियाणा को विभिन्न समस्याओं से मुक्त करवाया जा सके जिसके चलते सरकार और स्वास्थ्य विभाग (health Department) हरियाणा जिले को टीबी मुक्त (TB free) और लिंगानुपात (Sex ratio) पर काम कर रही है ताकि प्रत्येक गांव को टीबी मुक्त किया जा सके और उसके साथ-साथ ही प्रत्येक गांव में लिंगानुपात भी अच्छा रहे।

सरकार और जिला प्रशासन के इस पहल के सार्थक परिणाम भी निकलकर आ रहे हैं। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन उपायुक्त (Deputy Commissioner) उत्तम सिंह (Uttam Singh) की अध्यक्षता में लघु सचिवालय (Mini Secretariat) के सभागार में किया गया। इस सम्मान समारोह में 22 पंचायतों को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

टीबी मुक्त अभियान की वर्ष 2024 की समीक्षा में आयुष्मान भारत गुणवत्ता स्वास्थ्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया है।

उपायुक्त उत्तम सिंह ने टीबी मुक्त गांव बनाने में अहम योगदान देने वाली टीबी मुक्त 22 पंचायतों के सरपंच भी बधाई के पात्र हैं और कहा कि इन पंचायतों की तरह जिला की सभी पंचायतें अपने- अपने गांवों को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें।

Karnal News : लिंगानुपात सुधार के लिए करनाल प्रदेश में तृतीय
Karnal News : लिंगानुपात सुधार के लिए करनाल प्रदेश में तृतीय

इसी पहल को आगे भी जारी रखें और सम्मानित हुए सरपंच अपने आस पास की पंचायतों का भी सहयोग करें, जिससे पूरा जिला टीबी मुक्त हो जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला में उचित मेडिकल सुविधा प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वे टीबी के मरीजों को दी जाने वाली न्यूट्रिशन किट का वितरण सही ढंग से किया जाए। उन्होंने सरपंचों को समाज सुधार के कार्यों में आगे आकर कार्य करने का आह्वान किया।

सरपंच गांव में साफ सफाई तथा नशे व ड्रग आदि के प्रति भी नागरिकों को जागरूक करें। उन्होंने सरपंचों को नशा मुक्ति में सहयोग देने का आह्वान किया व नशे की तस्करी की जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को दी जाए।

जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप लिंगानुपात सुधार में करनाल जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा ग्राम पंचायतों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए निरंतर अपने अभियान को जारी रखें और कहीं पर भी कन्या भ्रूण हत्या जैसी घटना को न होने दें। इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।

उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि आज के समय में लडका और लडकी में कोई भेद नहीं है, लड़कियों को भी जीने का अधिकार दें तथा उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें।

ड्रग फ्री हरियाणा, ड्रग फ्री इंडिया Karnal News

पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) मोहित हांडा (mohit handa) ने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा, ड्रग फ्री इंडिया (Drug Free Haryana, Drug Free India) मुहिम को साकार करने के लिए पंचायत स्तर पर सरपंचों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त व लिंगानुपात में आदर्श पंचायतें बनाने व नशे को रोकने के लिए प्रशासन गंभीर है।

गांवों में सरपंचों के माध्यम से नशा तस्करी के कार्य को रोकने के लिए सहयोग दें। नशा तस्करों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। प्रशासन द्वारा नशा तस्करों पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने सरपंचों से आह्वान किया कि वे गांव के नौजवानों को नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें तथा जो नौजवान नशे की ओर जा रहे हैं जिससे न केवल युवाओं का शरीर कमजोर हो रहा है, बल्कि अपराध भी की तरफ भी जा रहे हैं, इससे बचने की जरूरत है।

Karnal News : लिंगानुपात सुधार के लिए करनाल प्रदेश में तृतीय
Karnal News : लिंगानुपात सुधार के लिए करनाल प्रदेश में तृतीय

नशा प्रभावितों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा काउंसलिंग व उचित उपचार दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करी रोकने के लिए हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना दे सकते हैं और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

इस मौके पर सीएमओ (CMO) डॉ कृष्ण कुमार (Dr. Krishna Kumar) ने कहा कि 24 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान (TB free India campaign) लांच किया गया था। इस अभियान में 6 इंडिकेटरों द्वारा टीबी फ्री पंचायत का आंकलन किया जाता है।

इस मुहिम के लिए 45 ग्राम पंचायतों ने आवेदन दिया था इसमें से 22 पंचायतें टीबी मुक्त घोषित हुई हैं। इन 22 पंचायतों को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

उन्होंने कहा कि 1 साल तक इन शर्तोे को पूरा करने वाली ग्राम पंचायतों को महात्मा गांधी की ताम्र मूर्ति, 2 साल तक पूरा करने वाली ग्राम पंचायतों को रजत मूर्ति व 3 वर्ष पूरा करने पर स्वर्ण मूर्ति दी जाएगी। आज इन शर्तों को 1 साल पूरा करने वाल ग्राम पंचायतों को ताम्र मूर्तियां प्रशंसा पत्र सहित दी गईं।

ये ग्राम पंचायतें हुई सम्मानित Karnal News

सीएमओ ने बताया कि टीबी रोग की रोकथाम में सराहनीय कार्य करने वाली नीलोखेड़ी ब्लॉक से 9 ग्राम पंचायतें, इंद्री से 8 व घरौंडा से 5 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया है।

नीलोखेड़ी से पूजम, यूनिसपुर, ख्वाजा अहमदपुर, बराना खालसा, बाकीपुर, राजगढ़, मनक माजरा, अमरगढ़, लाठरों, इंद्री से कदाराबाद, बुढनपुर खालसा, तुसंग, बुढेड़ी, दमनहेड़ी, मनोहरपुर तथा घरौंडा से उपली, भरतपुर, मलिकपुर गादियान, फैजलपुर माजरा, दारूलामा तारपुर ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

Karnal News : लिंगानुपात सुधार के लिए करनाल प्रदेश में तृतीय
Karnal News : लिंगानुपात सुधार के लिए करनाल प्रदेश में तृतीय

लिंगानुपात में सुधार के लिए ये हुए सम्मानित Karnal News

सीएओ ने बताया कि लिंगानुपात में सुधार को लेकर स्वास्थ्य विभाग के निम्र अधिकारी व कर्मचारियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है जिनके लिए आज विभाग की ओर से उनको सम्मानित किया गया है।

सम्मानित होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों में डॉ परमजीत सिंह, डॉ विभूति, रामनिवास, रितु रानी, सरोज, पिंकी, रजनी, सुमित्रा, सुमन व नीलम शामिल हैं। Karnal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान: सीएम सुक्खू