- नीलोखेड़ी, बल्ला, घरौंडा के तहसीलदारों को उपायुक्त ने दी शाबाशी
प्रवीण वालिया, Karnal News:
उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को राजस्व अधिकारियों के साथ एक मीटिंग में नई जमाबंदी की प्रगति रिपोर्ट को लेकर घरौंडा, नीलोखेड़ी और बल्ला के तहसीलदारों के काम को एक्सीलेंट कहकर शाबाशी दी। निगदू, निसिंग, करनाल, इन्द्री व असंध के तहसीलदारों की रिपोर्ट से भी संतुष्ट हुए, लेकिन बचे हुए जमाबंदी के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बता दें कि जमाबंदी निपटाने के बाद इसके रिकॉर्ड की एंट्री वैबहेलरीस के सॉफ्टवेयर में हो जाती है और फिर इसका डाटा ऑनलाईन देखा जा सकता है।
कोर्ट केसों को जल्द निपटाने के बिन्दुओं को रिव्यू
मीटिंग में उन्होंने इंतकाल, गिरदावरी, शामलात देह, राजस्व रिकवरी, तहसीलों में जारी किए जाने वाले जाति व आय प्रमाण पत्र, स्टैम्प ड्यूटी तथा रेवेन्यू के कोर्ट केसों को जल्द से जल्द निपटाने के बिन्दुओं को भी रिव्यू किया। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार कोर्ट केसों को जीरो पर लेकर आएं। गिरदावरी को लेकर उन्होंने तहसीलदार और उनके मातहत कानूनगो से पूछा कि गिरदावरी शुरू हो गई है, इसे कैसे कर रहे हैं। उत्तर मिला कि टैब से ही करेंगे और इसे 5 सितम्बर तक निपटाएंगे। इसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा पड़ताल की जाएगी। इस पर उपायुक्त ने कहा कि गिरदावरी का काम चालू माह के अंत तक पूरा करें।
पटाने के मामले में करनाल दूसरे नम्बर पर
म्यूटेशन यानि इंतकाल के बिन्दू पर भी उपायुक्त ने सभी तहसीलदारों से रिपोर्ट ली। कॉन्फ्रैंस हाल में लगी एलईडी स्क्रीन पर सभी जिलों का स्टेटस दिखाया गया। पैंडिंग म्यूटेशन निपटाने के मामले में करनाल पूरे राज्य में दूसरे नम्बर पर दिखाया गया, पंचकूला पहले नम्बर पर था। तहसील अनुसार म्यूटेशन पैंडेंसी का स्टेटस भी दिखाया गया। राजस्व रिकवरी को लेकर उपायुक्त ने तहसीलदारों के साथ-साथ मीटिंग में मौजूद उपमण्डलाधीशों से कहा कि वे हर 15 दिन बाद इसे रिव्यू किया करें।
कास्ट वैरीफिकेशन का काम पूरा करवाया जाए
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसीलों में जाति और आय प्रमाण पत्र के लिए जितने भी आवेदन आते हैं, उन्हें बिना विलम्ब के जारी करने की कोशिश करें। मीटिंग में मौजूद अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि जिन तहसीलों में कास्ट वैरीफिकेशन का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उसे जल्द पूरा करवाया जाए। मीटिंग में इन्द्री के एसडीएम डॉ. आनंद कुमार शर्मा, करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, घरौंडा के एसडीएम अभय जागंड़ा, असंध के एसडीएम मनदीप सिंह, डीआरओ श्याम लाल, डीआईओ महीपाल सीकरी तथा एडीआईओ परविन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान