Karnal News कारगिल विजय दिवस का धूमधाम से किया गया आयोजन

0
121
इंद्री: शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के कंपाउंडिंग ऑफिसर के दिशा-निर्देशानुसार कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंचल रानी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जुलाई, 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी। इस दिन हम उन वीर सैनिकों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन रणबीर सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में कुल 527 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए जिसमें हरियाणा के 77 सैनिकों ने शहादत प्राप्त की थी। इन वीरों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. राजीव गुप्ता और डॉ. रमेश कुमार भी उपस्थित रहे। एनसीसी कैडेट्स मुख्यतः, लक्ष्यिका, अरुण, तनिष्क, सोनम, दीपांशु और शिवकुमार ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैडेट्स ने पूरे महाविद्यालय में मिठाई भी बांटी।यह कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा।