Karnal News पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान बोले कंगना को है रेप का तजुर्बा 

0
169
Kangana has experience of rape
करनाल: करनाल की कर्ण लेक पर स्थित होटल में वीरवार को पंजाब संगरूर लोकसभा से 3 बार लोकसभा सांसद रहे एवम शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सरदार सिमरनजीत सिंह मान ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत के ब्यान पर जुबानी हमला करते हुए विवादित बयान दे दिया सिमरनजीत सिंह  ने कहा कि वैसे तो मैं कहना नहीं चाहता लेकिन कंगना रनौत को रेप का तजुर्बा है। उनसे आगे पूछ सकते है कि कैसा होता है रेप। तो लोगों को समझाया जाए, कि रेप कैसे होता है। मान ने कहा कि जैसे आप साइकिल चलाते है ताे आपको साइकिल चलाने का तर्जुबा है,इसी तरह से उन्हें रेप का तर्जुबा है।

भारत आजाद है, लेकिन सिख आजाद नहीं है-

सिमरनजीत मान ने कहा कि भारत आजाद है। लेकिन सिख आजाद नहीं है। सिखों के अलग देश की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल सिख अलग देश चाहते हैं। मान ने कहा कि, बिलकुल वे भी अपना देश चाहते है। खालिस्तान के समर्थन और अलग देश की मांग के सवाल पर मान ने कहा कि मैं उसका समर्थन करता हूं। और खालिस्तान चाहते है। वे चाहते है कि एक बफर स्टेट हो। इस समय पाकिस्तान के पास न्यूक्लियर वेपन है। चीन के पास भी न्यूक्लियर वेपन है। इंडिया के पास भी न्यूक्लियर वेपन है। अगर ये तीनों एक दूसरे से टकराते है तो हिंदू, मुस्लिम, सिख,इसाई, पंजाब, हरियाणा, पाकिस्तान से हमारी सिविलाइजेशन खत्म हो जाएगी। अगर सिखों का बफर स्टेट बन जाएगा तो फिर एेसा चांस नहीं हो सकता।
इस मौके पर उन्होंने शिरोमणि अकाली दल अमृतसर पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। करनाल जिले के करनाल विधानसभा से सरदार हरदीप सिंह चट्ठा, असंध विधानसभा से सरदार हरजीत सिंह विर्क, पिहोवा विधानसभा से सरदार कुलदीप सिंह विर्क,गुलहा विधानसभा से सरदार भूपेंद्र सिंह और उचाना विधानसभा से सरदार अमरजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।