तरावड़ी : श्री महाकाली महाकालेश्वर सिद्धपीठ मंदिर वार्ड नंबर-6 की तरफ से जगत कल्याण के लिए बसंती माता व मैदान्न माता के सानिध्य में श्री राज राजेश्वरी महाकाली जी मंदिर के गुम्बज के कार्य पूर्ण होने पर गुम्बज के शिखर पर कलश स्थापना रविवार 7 जुलाई को होगी। यह जानकारी श्री महाकाली महाकालेश्वर सिद्धपीठ मंदिर के पंडित आचार्य शुभम शास्त्री ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे कलश स्थापना, करीब साढ़े 11 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। इसके बाद करीब डेढ़ बजे मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पंडित आचार्य शुभम शास्त्री ने बताया कि इस आयोजन में शहर भर से वरिष्ठ उद्योगपत्तियों के साथ-साथ शहर की सामाजिक ओर धार्मिक संस्थाओं से जुडे प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उन्होंने तरावड़ी शहर के उद्योगपत्तियों, समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों का आभार जताते हुए बताया कि मंदिर परिसर को सभी के सहयोग से सुंदर और भव्य रूप दिया जा रहा है। मंदिर में गुम्बद का निर्माण भी शहर के नागरिकों के सहयोग से हुआ है। इस दौरान पंडित शिवदत्त शर्मा ने भी कलश स्थापना, सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे में सभी से पहुंचने की अपील की है।