Karnal News : मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधि बने कैलाश सैनी ,संभाला कार्यभार

0
258
Karnal News Kailash Saini became the representative of Chief Minister Nayab Saini, took charge

करनाल: मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया है वहीं अब उसके प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नवनियुक्त प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने अपना कार्य भार संभाल लिया है।उन्होंने आज सैक्टर 14 के कोठी नंबर 119 में मुख्यमंत्री के करनाल कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित किया।
उन्होंने इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का उनकी इस नियुक्ति पर धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे पर विश्वास करते हुए उन्होंने मुझे जो यह जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा।
उन्होंने इस अवसर पर बताया कि मैं पिछले काफी दिनों से करनाल के लोगों से जुड़ा हुआ हूं और चुनावों के दौरान मुझे करनाल के हर इलाके में चुनाव प्रचार के लिए जाना हुआ और में करनाल की समस्याओं से वाकिफ हूं। उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास रहेगा कि करनाल के लोगों की जो भी समस्याएं होंगी उन्हें मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर उन्हें दूर करवाने का प्रयास करूंगा।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि करनाल की जनता का सौभाग्य है कि उनकी सेवा के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं संजय बठला सहित तीन कार्यालय जनसेवा के लिए मिले हैं जहां से उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।
पत्रकार वार्ता से पूर्व सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।