प्रवीण वालिया, Karnal News : ब्राह्मंड के आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी की जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केंद्र तथा प्रचार विभाग की जिला टोली तथा डी.ए.वी पी.जी कालेज के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारिता के योगदान विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन डीएवी पी.जी कालेज करनाल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा के प्रांत प्रचारक विजय कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जे.बी.डी ग्रुप के सी.एम.डी भारतभूषण कपूर तथा विशिष्टि अतिथि इब्रो इंडिया के महाप्रबंधक यशपाल केहरवाला, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक धर्मपाल सिरोही, एच.एस.आई.डी.सी के जी.एम विनीत भाटिया, अनुज गर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डी.ए.वी कालेज के प्राचार्य डा. रामपाल सैनी ने की।
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय गोंडा में लगाया गया 15 दिवसीय योग ट्रेनिंग शिविर
इस विचार संगोष्ठी में मुख्यातिथि जे.बी.डी ग्रुप के सी.एम.डी भारत भूषण कपूर एवं मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा के प्रांत प्रचारक विजय कुमार तथा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विचार संगोष्ठी में अपने विचार सांझा करते हुए मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा के प्रांत प्रचारक विजय कुमार ने ब्राह्मंड के आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी की महत्ता को विस्तार से समझाते हुए संगोष्ठी में उपस्थित पत्रकारों, जर्नलिज्म विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को कई खास टिप्स दिए। उन्होंने अपने संबोधन में पत्रकारिता की बारीकियों को नारद जी के साथ जोडक़र प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। प्रांत प्रचारक विजय कुमार ने विशेष जोर देते हुए पत्रकारिता के विद्यार्थियों को कहा कि आधुनिक युग में पत्रकारिता करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन आप भारत देश के निवासी है। भारत प्राचीन समय से देव ऋषियों की धरती रहा है। भारत की धरा पर प्रकृति ने प्रारंभ से ऐसी अदभूत सरंचना की कि नारद जी को देव ऋषि की उपाधि मिली। देव ऋषि नारद तीनो लोको की सूचनाओं का ईमानदारी और साकारात्मकता के साथ अदान प्रदान करते थे। इसी का अनुसरण पत्रकारिता के विद्यार्थियों और पत्रकारों को भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मोबाइल के साथ असंतुलित और बेलगाम पत्रकारिता एक घोर संकट के रूप में पत्रकारिता की विश्वसनीयता पर मंडरा रही है। सभी सोशल मीडिया व अन्य पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी के साथ समाज और देश के हित में खबरें प्रसारित करनी चाहिए। समाज को नई दिशा देने वाली पत्रकारिता की आज सबसे ज्यादा जरूरत है। मोबाइल पर भी आप समाज, राष्ट्र और लोकहित में खबरें और सफलता की कहानियां प्रसारित कर सकते है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में नेगेटिव के साथ-साथ पॉजिटिव भी सेनेरियों है। इसलिए लोगों को पॉजिटिव खबरों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर मुख्यातिथि भारत भूषण कपूर ने कहा कि समाज को नई दिशा देने के लिए पत्रकारों को आगे आना चाहिए। देश में इस समय व्यक्ति निर्माण की सबसे ज्यादा जरूरत है। जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बखुबी कर रही है। कार्यक्रम में अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डा. रामपाल सैनी ने कहा कि सभी को मिलकर पत्रकारिता को सही दिशा में ले जाना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों को कई टिप्स भी दिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर इब्रो इंडिया के महाप्रबंधक यशपाल केहरवाला तथा इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक धर्मपाल सिरोही ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह महिन्द्र नरवाल, ताऊ देवी लाल यूनिर्वसिटी सिरसा के वी.सी डा. राधेश्याम शर्मा, हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, एच.एस.आई.डी.सी के जी.एम विनीत भाटिया, डी.ए.वी कालेज प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, जर्नलिज्म विभाग के प्रमुख प्रो. विजय कुमार तथा प्रचार विभाग की जिला टोली के सदस्य अंशुल गर्ग, नगर प्रचार प्रमुख रामफल, विश्व संवाद केंद्र तथा मीडिया समन्वय समिति के पदाधिकारी के साथ-साथ जिला प्रचार प्रमुख रविन्द्र गौरसी, सह जिला प्रचार प्रमुख वीर पाल, रणधीर राणा, ए.आई.पी.आर.ओ रघुबीर, शैलेन्द्र जैन, अनीता सिंह, पवन शर्मा, बिशपाल राणा, आजाद सिंह, संदीप, रविन्द्र मलिक, संजय गर्ग, मुलखराज, विजय काम्बोज, सुरेश अनेजा, सीमा, पंकज भारती, खुर्शीद आलम, इन्द्रजीत वर्मा, भगवान दास, मनीष शर्मा, पंकज, पलविन्द्र सिंह सग्गू, हिमांशु छाबड़ा, पवन वर्मा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…