करनाल: गुरुवार को चंडीगढ़ से अंबाला, कुरूक्षेत्र, नीलोखेड़ी होते हुए करनाल पहुंचे भाजपा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नई जिम्मेदारी मिलने पर बड़ौली को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। भाजपा हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने करनाल में कहा कि हरियाणा में फिर से कमल खिलेगा और स्पष्ट बहुमत के साथ नायब सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि साढ़े 9 साल में भाजपा सरकार ने साफ-सुथरा शासन और प्रशासन दिया है और प्रदेश की जनता नायब सरकार से खुश है।

पत्रकारों से बातचीत की। राज्यसभा सीट को लेकर जेजेपी और दीपेंद्र हुड्डा की ब्यानबाजी पर बड़ौली ने कहा कि इस बात में कोई दम है नहीं, इनके पास कोई संख्याबल है ही नहीं। चुनाव किसी ने लड़ना नहीं है। वे एक नोटंकी कर रहे है।

महंगाई कही भी नहीं है

हरियाणा में बेरोजगारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि रोजगार देने का काम हमारी सरकार ने किया है और सबसे ज्यादा रोजगार भाजपा ने ही दिया है। बेरोजगारों को भत्ता देने की जाे बात है वह दिया जाएगा और देते रहेंगे। बढ़ती महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि महंगाई कही भी नहीं है और महंगाई की मार गरीब पर न पड़े, इस प्रकार की नीति हमारी सरकार ने बनाई है और बनाएगी।

 

बीएसपी-इनेलो के गठबंधन पर दी बधाई

हरियाणा में तीसरे मोर्चे बीएसपी-इनेलो के गठबंधन पर बड़ौली ने तीसरे मोर्चे को शुभकामनाएं दी है। 37 पर बीएसपी और 53 सीटो पर इनेलो चुनाव लड़ेगी, इस सवाल पर बड़ौली ने कहा कि जब वे जनता के बीच में जाएंगें और जनता उन्हें किस तरह का प्यार देती है, वह देखने वाली बात होगी। हम भी जनता के बीच में जाएंगे, जनता को जिसका विचार अच्छा लगेगा, जनता उसी को अपना आशीर्वाद देगी।

दुष्यंत चौटाला ने भाजपा की पोल खोलने का काम किया है। जिस पर बड़ौली ने कहा कि अच्छी बात है, राजनीति में उनको पोल खोलनी भी चाहिए और पोल को छुपाकर नहीं रखना चाहिए और लोकसभा चुनाव में जनता ने उनकी पोल को खोलने का काम कर भी दिया।

हरियाणा छोड़ देंगे अपराधी

हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में जब भी कोई अपराधिक घटना हुई है, उसकी जांच भी हुई है और आरोपियों को जेल में पहुंचाने का काम भी किया गया है सरकार सख्त है और अपराधी या तो जेल जाएंगे या फिर हरियाणा छोड़कर जाएंगे।

नए कार्यकर्ताओं को मौका

क्या जिला कार्यकारिणी में कोई बदलाव होगा, इस पर बड़ौली ने कहा कि भाजपा के लाखों कार्यकर्ता है, जो काम करते है और लगभग 20-25 प्रतिशत नए कार्यकर्ताओं को भी मौका दिया जाता है।

राज्यसभा के लिए चेहरा

राज्यसभा चुनाव में किस चेहरे को भेजा जा रहा है, इस पर बड़ौली ने बताया कि हमारे पास आज संख्याबल है। हम कभी भी जातिवाद की बात नहीं करते और न ही क्षेत्रवाद की बात करते, भाजपा के सभी कार्यकर्ता बराबर है। हम कार्यकर्ता का चयन कार्यकर्ता के भाव से करते है।

छात्रों के साथ नहीं होगी नाइंसाफी

नीट परीक्षा को लेकर नाराज चल रहे इंद्रजीत के सवाल पर मोहन लाल ने कहा कि नीट के छात्रों के साथ कोई भी नाइंसाफी नहीं होगी। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर काम करेगी।
इस मौके पर संगठनमंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, डा. अर्चना गुप्ता, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, विधायक रामकुमार कश्यप, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, ओएसडी संजय बठला, जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल, जिला महामंत्री सुनील गोयल, जयभगवान सीकरी सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।