जल्दी अमीर बनने के लालच में जेवरात व नकदी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

0
462
Jewelery and Cash Theft
Jewelery and Cash Theft
प्रवीण वालिया, Karnal News: जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व व एएसआई सतीश कुमार की अध्यक्षता में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा जेवरात व नकदी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 

टीम द्वारा चार आरोपियों रोहित कुमार पुत्र तेलूराम, जिला करनाल को 1 मई को,  मोहित कुमार पुत्र धर्मपाल वासी शाहपुर थाना इन्द्री जिला करनाल को 18 मई को, बलवान पुत्र फजरूद्दीन, जिला करनाल 18 मई को व हासिम पुत्र रफीक वासी शामली उत्तर प्रदेश को 22 मई को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से बरामद किया

इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 412 सोने की चैन, 36 सोने की अंगूठी व 1,62,500 रूपए की नकदी बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। इस मामले में सबसे पहले 1 मई को मुख्य आरोपी रोहित उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया था। जिसने पुलिस रिमाण्ड के दौरान खुलासा किया कि वह शिकायतकर्ता विपुल अग्रवाल पुत्र पवन अग्रवाल वासी सेक्टर-14 करनाल के पास पिछले करीब डेढ साल से सैलरी पर काम करता था और इस दौरान वह कई बार दिल्ली से सोने के कीमती जेवरात आदी लेकर आता था।

अमीर बनने के लालच में चोरी की वारदात

सैलरी कम होने के कारण व जल्दी अमीर बनने के लालच में इतने सारे कीमती जेवरात देखकर उसने अपने मामा मोहित उपरोक्त के साथ मिलकर इस सोने के कीमती जेवरात को चोरी करने का प्लान बनाया और सारे जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद आरोपी मोहित ने तीसरे आरोपी बलवान के माध्यम से चोरीशुदा जेवरात को आरोपी हासिम को बेचने के लिए दे दिये और जेवरात को बेचकर जो भी पैसे आने थे, उन सब का आरोपियों के बीच में बंटवारा होना था। आरोपी हासिम इस सामान में से कुछ सामान बेचने में कामयाब भी रहा और जिसके बदले आरोपी ने  रूपए भी हासिल किए थे। जिनको करनाल पुलिस द्वारा बरामद भी कर लिया गया है।

जांच में खुलासा हुआ 

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी बलवान व हासिम आदतन अपराधी हैं। आरोपी बलवान के खिलाफ पहले भी 10 से ज्यादा मामले जिला करनाल व कुरूक्षेत्र में चोरी व लूट के दर्ज हैं। इनमें से कई मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। वंही आरोपी हासिम के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती व स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी रोहित, मोहित व बलवान को पहले ही जेल भेज दिया गया है और आरोपी हासिम को आज माननीय अदालत के समक्ष पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह था मामला

इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता विपुल अग्रवाल पुत्र पवन अग्रवाल वासी सेक्टर-14 करनाल ने थाना सिविल लाईन करनाल में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह डिजिटल मार्किटिंग का काम करता है। उसका नौकर रोहित कुमार जोकि पिछले करीब डेढ साल से उसके पास काम कर रहा था, वह कई बार दिल्ली से करनाल उसका गोल्ड का सामान लेकर आता था। 19 अप्रैल को भी वह दिल्ली से करनाल उसका गोल्ड का सामान व कुछ नकदी लेकर आने वाला था। लेकिन देर शाम तक भी जेवरात व नगदी लेकर उसके पास नही पंहुचा।
कुछ देर बाद उसके पास रोहित के घर से उसके पास फोन आया। जिसे फोन पर बताया गया कि रोहित घर पंहुच गया है और उसके पास जो सामान था, वह चोरी हो गया है। जिसके बाद शिकायतकर्ता को उनकी बातों पर शक हुआ। जिसकी वजह से शिकायतकर्ता के ब्यान पर रोहित के खिलाफ धारा 408, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।