बीमारी और बेरोजगारी मुक्त भारत के लिए युवाओं को प्रेरित किया सीएम के प्रतिनिधि ने सेमिनार में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि व सीनियर डिप्टी मेयर ने युवाओं का हौसला बढ़ाया

0
268
Inspire Youth for Disease and Unemployment Free India
Inspire Youth for Disease and Unemployment Free India

प्रवीण वालिया, Karnal News:
केंद्र की मोदी सरकार आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने का काम कर रही है यह तभी संभव होगा जब युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर होगी। इसलिए युवाओं को जी जान से मेहनत करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढऩा होगा तभी देश का युवा आत्मनिर्भर बनेगा और देश विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।

सेमिनार में युवाओं को संबोधित किया 

यह विचार मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी, पार्षद वीर विक्रम व आयुष विभाग के पूर्व अधिकारी डा. सतपाल बहमनी ने नीड्स आयुर्वेदा द्वारा आयोजित एक सेमिनार में युवाओं को संबोधित करते हुए रखें। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। जिसमें देशभर से युवाओं ने हिस्सा लिया। सेमिनार में युवाओं को बीमारी और बेरोजगारी मुक्त भारत बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

सेमिनार में शामिल 

नीड्स आयुर्वेदा के संस्थापक ओम भारद्वाज, सीएमडी अनूप भारद्वाज, एमडी अवनीश भारद्वाज ने युवाओं से आह्वान किया कि हर युवा आगे बढऩे के लिए कड़ी मेहनत करें  और बीमारी व बेरोजगारी मुक्त भारत के सपने को साकार करें। कार्यक्रम में अभय कुमार, कुमार मनीष, सुमित सिंह, रामजीत यादव, भास्कर सिंह, डाक्टर एमएच खान, राशिद खान, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, सुनील कुमार, डाक्टर राजीव, ईशा कुमारी, संदीप कुमार, अंजनी सिंह, अशोक श्रीवास्तव व निरंजन मुदुली समेत दूर दराज से कई लोग शामिल हुए।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन