प्रवीण वालिया, Karnal News:
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने स्वच्छता के लिए कल्पना चावला मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कालेज के हर एक वार्ड में सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने लेबर रूम, एमरजेंसी वार्ड और कचरा सेंटर का दौरा किया। इस दौरान वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कल्पना चावला मेडिकल कालेज के निर्देशक डा. जेसी दुरेजा से कहा कि यदि सरकारी कार्यालय और परिसर में सफाई व्यवस्था अच्छी हो तो समाज में एक प्रेरणादाई संदेश जाता है, क्योंकि इस मेडिकल कालेज में जिले से हजारों लोग अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं।

सफाई के साथ-साथ जांची समय सारिणी

इस दौरान सुभाष चंद्र ने मेडिकल कालेज में तैनात सफाई कर्मचारियों की संख्या, साफसफाई की स्थिति और कर्मचारियों की समय सारिणी का भी ब्योरा लिया। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान वार्ड में जाकर बैडशीट की भी जांच की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से भी बातचीत की कि सफाई हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। यदि मेडिकल कालेज में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी तो लोग बीमार नहीं होंगे। इस मौके पर उन्होंने कल्पना चावला प्रवेश द्वार में सौंदर्यकरण व एंक्रोचमेंट हटाने को लेकर ज्वाईंट कमीश्नर गौरव से भी बातचीत की। वहीं उन्होंने एम्बुलेंस को गेट पर खड़ी करने की बजाए कैंपस के अन्दर खड़ी करने की व्यवस्था करने की बात कही।

ये लोग मौके पर थे मौजूद

इस अवसर पर एम.एस जैनस कैरी, डा. दीपक, सिंगला, डा. दाल चंद, हेल्थ इंस्पेक्टर मनोज कुमार, डिप्टी सुपरीडेंट सुमरे चंद, डी.एम.एस डा. कुनाल खन्ना, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सतीश कश्यप, रविन्द्र कश्यप और हरिओम मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद