मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने किया बैडमिंटन कोर्ट एवं स्केटिंग रिंग का निरीक्षण

0
319
Inspection of Badminton Court and Skating Ring
Inspection of Badminton Court and Skating Ring
  • पार्षद मेघा भंडारी ने जताया विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार

प्रवीण वालिया, Karnal News:

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला ने आज सैक्टर-6 कम्युनिटी सैंटर में  बने लाॅन टेनिस, बैडमिंटन कोट एवं स्केटिंग रिंग का पार्षद श्रीमती मेघा भंडारी के साथ निरीक्षण किया।

स्केटिंग रिंग एवं बैडमिंटन कोट

पार्षद श्रीमती मेघा भंडारी ने बताया कि सैक्टर-6 में तैयार हो रहे स्केटिंग रिंग एवं बैडमिंटन कोट को सेक्टरवासियो को भरपूर लाभ मिलेगा। इस खेल मैदान में बच्चों के साथ-साथ युवा व कर्मचारी एवं अधिकारी वर्ग सभी लुत्ठा सकेंगे। निरीक्षण के दौरान संजय बठला जी ने पार्षद मेघा भंडारी के प्रयासो से करवाए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और वार्ड में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी।

स्केटिंग रिंग का उदघाटन

इस दौरान संजय बठला ने बताया कि जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सैक्टर-6 में बन रहे स्केटिंग रिंग का उदघाटन करेंगे। पार्षद मेघा भंडारी ने उनके वार्ड में  करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री मनोहरलाल पूरे प्रदेश में एक सामान रुप से विकास कार्य करवा रहे है। प्रदेश में आज विकास के कार्यों की झडी लगी है।

विकास कार्यों की प्रशंसा 

मनोहर लाल जी ही प्रदेश के एक ऐसे मुख्यमंत्री हो जो सभी बिरादरियों को साथ लेकर चलते हैं। उनके कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। पार्षद मेघा भंडारी ने कहा कि उनका वार्ड उनके परिवार के समान है और वह अपने वार्ड में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने देंगी। इस अवसर पर उनके साथ रमेश कश्यप आदि उपस्थित रहे।