Karnal News: सेसा छोले बांटने से होते हे इंद्रदेव प्रसन्न : सचदेवा 

0
198
तरावड़ी : राज कुमार खुराना आज करनाली गेट मां दुर्गा मंदिर पास वर्षा की कामना करते हुए धार्मिक व समाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों द्वारा सेसा छोलो का प्रसाद वितरीत किया गया ! इस दौरान समाजसेवी रमेश सचदेवा व जगदीश सचदेवा ने बताया मानसून चल रहा हे और छेत्र में बारिश का आगमन नहीं हुआ, आज सभी के सहयोग से सेसा छोले का प्रसाद वितरीत किया जा रहा हे ! इस दौरान अमर चालवा व सन्नी सचदेवा ने उन्होंने बताया हमारे बुर्जुगों का भी यही कहना रहा हे सेसा छोले बांटने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हे, आज सभी के सहयोग से क्षेत्र में वर्षा की कामना करते हुए सेसा छोले का प्रसाद वितरीत किया जा रहा हे ताकि मानसून के चलते इंद्रदेव खूब वर्षा बरसाए व सभी लोगो को गर्मी से राहत मिले!! इस दौरान जसपाल रंगीला,अमर चालवा, ठाकर दास पोपली, गणेश दास खन्नार, बीर सिंह, भारत चावला सहित और भी मौजूद रहे!