आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त को भारत तिरंगामय होगा। इस दौरान हर घर की छत पर देश का गौरव तिरंगा फहराया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर तमाम लोगों में उत्साह और रोमांच बना हुआ है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों के बीच उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में एक मीटिंग की, जिसमें सरकारी विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न व्यवसायिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
13 से 15 तक तिरंगामय होगा समूचा देश
उपायुक्त ने दी जानकारी- मीटिंग में उपायुक्त ने बताया कि आगामी 13 से 15 अगस्त यानि 3 दिन पूरे देश में हर घर तिरंगा उत्सव रहेगा। करनाल जिला में ग्रामीण और शहरी, दोनो तरह के हाऊस होल्ड की संख्या 4 लाख से अधिक है, यानि इतने झंडों को तैयार करवाया जाएगा। झंडे की लम्बाई-चौड़ाई नियमानुसार 3 अनुपात 2 की रहेगी और साईज 18 गुणा 12 का तय किया गया है। एक झंडे को तैयार करने में अनुमानित खर्च मात्र 15 रूपये है। सरकार की ओर से कॉरपोरेट सोशल रिस्पोंसिब्लिटी के तहत इतने बड़े पैमाने पर झंडे तैयार करवाने को कहा गया है। इसके लिए सभी एसोसिएशन स्वैच्छिक भावना से सहयोग दें।
झंडों को समय रहते तैयार करवाना
उन्होंने बताया क्योंकि यह कार्यक्रम पूरे देश में होना है, इसे देखते झंडे तैयार करने वाले निजी लोगों पर कार्य की व्यस्तता रहेगी, इसलिए झंडों को समय रहते तैयार करवाना ही ठीक रहेगा। कहा कि झंडे तैयार करवाने का कार्य किसी के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं, बल्कि यह तो देश के गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि झंडे तैयार करने वाले प्राईवेट वैंडरों की पहचान कर लें और एसोसिएशन अनुसार कितने झंडे तैयार करवाने हैं, इसकी जानकारी अधिकारियों से ले लें और जहां से भी वाजिब लगे, एसोसिएशन झंडे तैयार करवा सकती हैं। सभी झंडे तैयार करवाने के बाद जिला मुख्यालय पर लेकर आने हैं।
सभी हाऊस होल्ड को झंडे नि:शुल्क वितरित
मीटिंग में मौजूद रहे
मीटिंग में एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, आरटीए डॉ. सुभाष चन्द्र, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, डीएफएससी कुशल बुरा, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ शैलेन्द्र अरोड़ा, एचएसआईआईडीसी के जिला प्रभारी अधिकारी, माइनिंग अधिकारी के अतिरिक्त राईस मिल एसोसिएशन तथा ग्रेन मार्किट एसोसिएशन के प्रधान एवं सदस्य भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत