करनाल: स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है जिसको लेकर आज जिला प्रशासन की बैठक हुई है। उपायुक्त उत्तम सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को जिला अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व है, इस समारोह की गरिमा के अनुरूप सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियों में जुट जाएं ताकि आजादी का जश्न भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन इस वर्ष पुलिस लाइन, करनाल के प्रांगण में किया जाएगा। जबकि 15 अगस्त को बरसात होने की स्थिति में करनाल अनाज मंडी को वैकल्पिक कार्यक्रम स्थल के तौर पर निश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक मास पीटी शो का आयोजन होगा, परेड में पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी की प्लाटूनें शामिल रहेंगीं। उपायुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इंचार्ज इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कार्यक्रम देशभक्ति पर आधारित हों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राइवेट स्कूलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची नगराधीश के कार्यालय में 10 अगस्त तक अपनी सिफारिश सहित पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित विभाग के अधिकारी सिफारिश करते समय प्रशंसा पत्र वितरित किए जाने को लेकर निर्धारित मापदंडों की पालना सुनिश्चित करेंंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर प्रशंसा पत्र प्राप्त करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भी आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त ने यह भी बताया कि असंध, घरौंडा, इन्द्री व नीलोखेड़ी उपमंडल में भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा इसके लिए संबंधित एसडीएम सभी आवश्यक प्रबंध करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में नगराधीश शुभम सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि 15 अगस्त को प्रातः: 8.30 बजे सबसे पहले कर्ण पार्क के नजदीक स्थापित शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। शहीदी स्मारक पर फू लों व सजावट का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सम्पदा अधिकारी करेंगे जबकि यहां पर जिला शिक्षा अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रंगोली करवाना सुनिश्चित करेंगी तथा नगर निगम के अधिकारी शहीदी स्मारक की सजावट और रंग-बिरंगे झंडों तथा सफाई की समुचित व्यवस्था करेंगे। शहीदी स्मारक के बाद मुख्य अतिथि पुलिस लाइन, करनाल में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पहुंचकर प्रात: 8.58 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि का भाषण और विभिन्न टुकडिय़ों का मार्च मास्ट होगा। मार्च पास्ट में पुलिस, होमगार्ड, एन.सी.सी एयर विंग, एनसीसी आर्मी विंग इत्यादि की टुकडिय़ां भाग लेंगी।
पुलिस लाइन, करनाल प्रांगण में परेड में भाग लेने वाली टुकडिय़ांं पूर्वाभ्यास जारी रखेंगी। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को प्रथम पूर्वाभ्यास व 10 अगस्त को द्वितीय अभ्यास तथा 13 अगस्त को फाईनल रिहर्सल होगी। पूर्वाभ्यास के दौरान भी सिविल सर्जन एम्बुलैंस व फस्ट ऐड की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पीने के पानी का प्रबंध तथा एसडीएम करनाल की देखरेख में बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिए कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने अधिकारियों को ड्यूटी बताते हुए कहा कि समारोह में माइक सर्विस का कार्य डीआईपीआरओ की देखरेख में होगा, जन स्वास्थ्य विभाग पीने के पानी तथा शौचालय की व्यवस्था की जाएगी, यह अधिकारी इस बात का विशेष तौर से ध्यान रखें कि पेयजल के लिए प्लास्टिक की पैक्ड बोतलों का प्रयोग न किया जाए बल्कि कैंपर का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग ट्रैफिक कंट्रोल व सुरक्षा के इंतजाम करेगा तथा सिविल सर्जन एम्बुलैंस व फस्ट ऐड की व्यवस्था करेंगे।
लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग पुलिस विभाग के निर्देशानुसार करवाई जाएगी तथा बिजली विभाग बिजली आपूर्ति व जनरेटर की व्यवस्था करेगा। स्वागत गेट की व्यवस्था शुगर मिल करनाल के एमडी द्वारा करवाई जाएगी। इसके अलावा समारोह स्थल तक बच्चों की आने जाने की व्यवस्था जीएम रोडवेज व आरटीए सचिव की रहेगी। समारोह स्थल व मंच की साज सज्जा की व्यवस्था सम्पदा अधिकारी एचएसवीपी के निर्देश में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा करवाई जाएगी। अग्निशमन अधिकारी समारोह स्थल पर फायर गाड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में एडीसी अखिल पिलानी, नगर निगम आयुक्त नीरज कादियान, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, असंध के एसडीएम विरेंद्र सिंह ढुल, एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, डीएसपी बीर सिंह, आरटीए सचिव विजय देशवाल, डीडीपीओ संजय टांक, जिला वन अधिकारी जय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।