स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य बलिदान के महत्व को याद रखें देशवासी: डॉ आरपी सैनी

0
440
Independence Day Celebrated in DAV PG College
Independence Day Celebrated in DAV PG College
इशिका ठाकुर, Karnal News:
  • डीएवी पीजी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
  • डीएवी पीजी कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
  • महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने  प्राचार्य को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अहम भूमिका

 

Independence Day Celebrated in DAV PG College
Independence Day Celebrated in DAV PG College

प्राचार्य ने कहा कि आजादी की लड़ाई में लाखों देशभक्तों की कुर्बानियों के बाद देश को स्वतंत्रता मिली। आज की युवा पीढ़ी को उनके अमूल्य योगदान को याद रखते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभानी चाहिए, तभी देश की आजादी का महत्व सार्थक होगा और देश हर क्षेत्र में मजबूत होकर विश्व में अपना रुतबा कायम रख पाएंगे। उन्होंने अपने संबोधन से विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों में देशभक्ति की भावना को पैदा करने का प्रयास किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन

Independence Day Celebrated in DAV PG College
Independence Day Celebrated in DAV PG College

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों से सारा वातावरण गुंज उठा, और भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के जयकारों का आगाज हुआ।