- डीएवी पीजी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
- डीएवी पीजी कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
- महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अहम भूमिका
प्राचार्य ने कहा कि आजादी की लड़ाई में लाखों देशभक्तों की कुर्बानियों के बाद देश को स्वतंत्रता मिली। आज की युवा पीढ़ी को उनके अमूल्य योगदान को याद रखते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभानी चाहिए, तभी देश की आजादी का महत्व सार्थक होगा और देश हर क्षेत्र में मजबूत होकर विश्व में अपना रुतबा कायम रख पाएंगे। उन्होंने अपने संबोधन से विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों में देशभक्ति की भावना को पैदा करने का प्रयास किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों से सारा वातावरण गुंज उठा, और भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के जयकारों का आगाज हुआ।
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान