करनाल में पकड़े आतंकियों की जांच आई एन ए को

0
242
INA to Investigate Terrorists Caught in Karnal
INA to Investigate Terrorists Caught in Karnal

इशिका ठाकुर, Karnal News:
करनाल बसताड़ा टोल पर पकड़े गए चार आतंकी मामले में आज पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी आईएनए करेगी। इस मामले में ही नकली आरसी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त में पकड़े गए आरोपियों की जांच करनाल पुलिस के हवाले रहेगी।

नकली आरसी की जांच करेगी करनाल पुलिस

INA to Investigate Terrorists Caught in Karnal
INA to Investigate Terrorists Caught in Karnal

नकली आरसी मामले में नकली आरसी पर चल रही चार गाड़ियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इन के मुख्य आरोपी मेरठ का रहने वाला पवन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पकड़े गए चारों आतंकियों में से दो को पंजाब पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है जबकि दो न्यायिक हिरासत में हैं।

संदिग्धों का लिंक मिला था पाकिस्तान से

गौरतलब है कि 5 को बसताड़ा टोल से पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था। इनके पास से विस्फोटक सामग्री मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इनका लिंक पाकिस्तान में बैठे रिंदा से बताया था और पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस ने इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 10 दिन का रिमाड लिया था। इसके बाद कई बड़े खुलासे करनाल पुलिस ने किए। करनाल में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों में से गुरप्रीत तथा अमनदीप को कोर्ट की ओर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अब इस पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी गई है। मामले से संबंधित सभी दस्तावेज करनाल पुलिस ने जांच एजेंसी को सौंप दिए हैं

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल