करनाल: जिला पुलिस की सीआईए टीम ने अवैध हथियारों के तस्कर को किया काबू, पकड़े गए आरोपी से पांच पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस बरामद । पुलिस खुलासे के अनुसार हथियारों तस्करी मध्यप्रदेश से की जा रही थी , आगामी जांच में तस्करी से जुड़े तार खंगाले जा रहे हैं।

करनाल पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है जहां अवैध रूप से हथियारों का कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. करनाल पुलिस सी.आई.ए-01 के द्वारा यह कामयाबी हासिल की गई है आपको बता दे की सीआईए वन इंचार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार को गुप्त तरीके से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक आरोपी के संबंध में सुचना प्राप्त हुई सुचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम के साथ योजनाबद्व तरीके से कार्य करते हुए आरोपी मनोज कुमार वासी कोट मौहल्ला, करनाल को गिरफतार किया गया है।पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 05 नाजायज हथियार व 07 रौंद बरामद किए गये है ।

इस मामले में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक शहर करनाल वीर सिंह ने बताया करनाल पुलिस ने मनोज नाम के बदमाश को हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश अपने पानीपत निवासी मामा के साथ अवेध हथियारों की स्मगलिंग का धंधा करता है। उन्होंने बताया कि आरोपी से बरामद हथियारों में 02 देशी पिस्तौल 315 बोर, 01 देशी मसक्ट 315 बोर, 01 देशी पिस्तौल 32 बोर, 01 पिस्टल 9-एम.एम. और 06 रौंद 315 बोर व 01 रौंद 32 बोर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा इनमें से कुछ हथियार अपने एक साथी जो जिला पानीपत का रहने वाला है से लिए गए थे और कुछ हथियार वह अपने मामा के साथ जिला धार मध्यप्रदेश से लेकर आया था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी, स्नैचिंग व अवैध हथियार रखने की संगीन धाराओं में 25 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीमों द्वारा आरोपी के पानीपत निवासी साथी व उसके मामा के लिए दबिश दी जा रही है, जिन्हें भी बहुत जल्द गिरफतार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर 06 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया व अब रिमांड के दौरान उससे पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि यहां पर उसके संपर्क में कौन-कौन है और वह किसको हथियार सप्लाई करने वाला था।