Karnal News सावन की शिवरात्रि पर दो दिन विशाल कांवड़ शिविर आज से, कल होगा शिविर में शिव जागरण का विशेष कार्यक्रम

0
141
Karnal News Huge Kanwar camp for two days on Shivratri of Sawan from today

तरावड़ी। ओम शिव शंकर सेवा मंडल की ओर से कांवड़ शिविर को लेकर एक बैठक का मंडी कार्यालय मे आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मंडल के संरक्षक सुभाष गुप्ता ने की। इस मौके पर सभी मंडल के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मंडल के प्रधान दुर्गेश मित्तल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सावन माह की शिवरात्रि के अवसर पर एक और दो अगस्त को मंडी गेट न 2 पर विशाल कांवड़ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बार शिविर मे एक अगस्त को एक शाम भोले बाबा के नाम का शिव जागरण का कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमे पंजाब से प. विश्वजीत एंड पार्टी संगरूर की जागरण पार्टी भोले बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं को रिझायेगें। मंडल प्रधान मित्तल ने बताया कि इस शिविर मे कांवडि?ों के लिये भोजन प्रसाद, व्रत का भोजन, दवाईयां व रात को ठहरने का विशेष प्रंबध किया जायेगा। प्रधान ने सदस्यों की शिविर मे सदस्यों की डयूटियां लगाई। इस मौके पर सरंक्षक सुभाष गर्ग, अध्यक्ष द्रुगेश मित्तल, उपाध्यक्ष गौरव बंसल, प्यारा लाल काठपाल, बनवारीलाल काठपाल, मदन अरोड़ा, सुरेश बंसल, राजकुमार खुराना, मदन कक्कड़, नरेंद्र काठपाल, चीनू मित्तल, दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार के इलावा सभी मेंबर मौजूद थे।