तरावड़ी: शहर की प्रसिद्ध अनाज मंडी में 23 अगस्त से 29 अगस्त तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा से पहले बृहस्पतिवार 22 अगस्त को पवित्र कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में 651 कलश एकत्रित किए गए हैं। महिलाएं कलश यात्रा का हिस्सा बनेंगी। यह कलश यात्रा नगर खेड़ा से शाम 4 बजे आरंभ होगी और बाजार से होती हुई नई अनाज मंडी तक पहुंचेगी। शिव शक्ति इंटर ग्लोब प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी रमेश गुप्ता ने बताया कि इस श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ 23 अगस्त से होगा और इससे पहले नगर में कलश यात्रा में निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में सभी सामाजिक संस्थाएं हिस्सा लेंगी। इसके अलावा महिलाओं की इस कलश यात्रा में बड़ी भागीदारी होगी। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को आचार्य मृदुल शास्त्री जी महाराज नई अनाज मंडी तरावड़ी में कथा का शुभारंभ करेंगे। कथा का समय सांय 3 बजे से 6 बजे तक का होगा। श्रीमद् भागवत कथा आरंभ होने से पहले नगर भर में एक दर्जन से अधिक स्वागत द्वार लगाए गए हैं। पिछले 15 दिनों से कथा के आयोजन को लेकर आयोजकों द्वारा तैयारियां चल रही हैं। नई अनाज मंडी में लगाया गया पंडाल बड़ी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। पंडाल के अंदर बैठने की व्यवस्था भी सुसज्जित की गई है। इसके साथ-साथ पंडाल पूरी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। श्रीमद् भागवत कथा को लेकर शहर के लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। आपको बता दें कि आचार्य मृदुल शास्त्री जी महाराज तरावड़ी में दूसरी बार श्रीमद् कथा का रसपान कराने आ रहे है। कथा को लेकर आयोजकों द्वारा खूब प्रचार-प्रसार किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग कथा में पहुंच सकें। इधर कलश यात्रा को लेकर बाजार में कई स्थानों पर स्वागत भी होगा।