प्रवीण वालिया, Karnal News:
डीसी अनीश यादव ने बताया कि 24 जुलाई को हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से एचसीएस की लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए जिले के 36 शिक्षण संस्थानों में 47 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

शांतिपूर्वक परीक्षा के लिए 14 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात

परीक्षा को शांतिपूर्ण आयोजित करने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए 6 ओवर ऑल इंचार्ज और 14 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट कम फ्लाईंग स्कवॉयड ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रात:कालीन सत्र 10 बजे से 12 बजे तथा सायंकालीन सत्र 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार प्रताप पब्लिक स्कूल सैक्टर 6 (ब्लॉक ए व बी), टैगोर बाल निकेतन (ब्लॉक ए व बी) के परीक्षा केन्द्रों के लिए बीडीपीओ असंध नरेश कुमार को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा नगराधीश मंयक भारद्वाज को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त गया है।

इन केंद्रों में होगी परीक्षा

डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़कों वाला), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड़ (लड़कों वाला), डीएवी पीजी कॉलेज (ब्लॉक ए व बी) के परीक्षा केन्द्रों के लिए डीईटीसी एक्साईज आरके नैन को ड्यूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है तथा एसडीएम असंध मनदीप कुमार को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है।

इसी प्रकार प० चिरंजीलाल राजकीय पीजी महाविद्यालय सैक्टर-14, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सैक्टर 7 (ब्लॉक ए व बी) तथा जैन वीयूएमएन पब्लिक स्कूल के परीक्षा केन्द्रों के लिए डीईटीसी सेल टैक्स संदीप दहिया को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा एसडीएम असंध मनदीप कुमार को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त गया है। दयाल सिंह कॉलेज, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल तथा प्रताप पब्लिक स्कूल जरनैली कॉलोनी के परीक्षा केन्द्रों के लिए डीडीपीओ राजबीर खुंडिया को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा एसडीएम घरौंडा अभय सिंह जांगड़ा को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त गया है।

ये परीक्षा केंद्र भी बनाए गए

इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय रेलवे रोड़, गुरू नानक खालसा कॉलेज (ब्लॉक ए व बी), राजकीय मॉडल संस्कृति कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड़ करनाल के परीक्षा केन्द्रों के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता शिवराज सिंह को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा एसडीएम घरौंडा अभय सिंह जांगड़ा को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त गया है।

जैन गर्ल्स वरि०मा०विद्यालय रेलवे रोड, डीएवी गर्ल्स वरि०मा०विद्यालय सदर बाजार, एसडी वरि०मा०विद्यालय रेलवे रोड (ब्लॉक ए व बी) परीक्षा केन्द्रों के लिए डीआरओ श्याम लाल को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा सचिव आरटीए डा. सुभाष चंद्र को ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त गया है। डीएवी सैनटेनरी पब्लिक स्कूल इंद्री, दिल्ली पब्लिक स्कूल कर्ण लेक (ब्लॉक ए व बी) परीक्षा केन्द्रों के लिए नायब तहसीलदार बल्ला रामकुमार को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा सचिव आरटीए डा. सुभाष चंद्र को ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त गया है।

ये केंद्र भी कर लें नोट

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाऊन, गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल, ओपीएस इंटरनैशनल स्कूल परीक्षा केन्द्रों के लिए घरौंडा के बीडीपीओ अशोक को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा एमडी शुगर मिल डा. पूजा भारती को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त गया है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर तथा डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन के परीक्षा केन्द्रों के लिए निसिंग के बीडीपीओ गुरमलख सिंह को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा एमडी शुगर मिल डा. पूजा भारती को ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त गया है।

एसपीएस कान्वेंट स्कूल तथा एसबीएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड के परीक्षा केन्द्रों के लिए हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक कुलदीप को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा एमडी शुगर मिल डा. पूजा भारती को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त गया है।

आरएस पब्लिक स्कू ल नजदीक मीरा घाटी, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन (ब्लॉक ए व बी) के परीक्षा केन्द्रों के लिए लोक निर्माण विभाग के नायब तहसीलदार घरौंडा इंद्र सिंह को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त गया है। गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल तथा ओपीएस विद्या मंदिर (ब्लॉक ए व बी) के परीक्षा केन्द्रों के लिए अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश आहूजा को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त गया है।

इसी प्रकार एसडी मॉडल सीनियर सै०स्कूल (ब्लॉक ए व बी) तथा एसडी गर्ल्ज सीनियर सै०स्कूल रेलवे रोड के परीक्षा केन्द्रों के लिए नायब तहसीलदार असंध प्रवीण को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त गया है। एसडी आदर्श सी०सै०स्कूल (ब्लॉक ए व बी) तथा विवेकानंद सी. सै. स्कूल आदर्श नगर के परीक्षा केन्द्रों के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधीक्षक अभियंता राजेश कक्कड़ को ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा नगराधीश मंयक भारद्वाज को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त गया है।